जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर पुलिस ने किया 14 चोरियों का खुलासा, 3 शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर बरामद किए 13 लाख के जेवर

जबलपुर। जबलपुर स्थित गढ़ा थाना क्षेत्र के 3 शातिर नकबजनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 14 चोरी की वारदातों का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लाखों रुपए के जेवर, देशी पिस्टल, कट्टा व दो कारतूल बरामद किए है। इस मामले की जानकारी एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कंट्रोल रुम में आयोजित पत्रवार्ता में दी है।

ये भी पढ़ें: अवैध उत्खनन पर कार्रवाई: 1 आरोपी गिरफ्तार, 2 ट्रैक्टर, प्रेशर से खुदाई करने वाली मशीन समेत औजार जब्त

पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा

जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बड्डा दादा ग्राउंड के पास दो युवक बाइक से संदिग्ध हालात में घूम रहे हैं, जिनके पास पिस्टल व कट्टे है। इस बात की जानकारी लगते ही गढ़ा पुलिस की टीम ने उक्त क्षेत्र की घेराबंदी की। पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किए जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस ने पकड़कर वाहन संबंधी कागजात पूछे दोनों ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। जब सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने चोरी की वारदात करना स्वीकार लिया।

चोरी की वारदातें करना स्वीकार

पुलिस को आरोपियों की तलाशी में देशी पिस्टल, कट्टा व कारतूस मिले। दोनों युवकों ने अपनी तीसरे दोस्त के साथ शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की वारदातें करना स्वीकार लिया। पुलिस ने तीसरे साथी को गिरफ्तार कर करीब 14 चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए 13 लाख रुपए के सोने, चांदी के जेवर, देशी पिस्टल, कट्टा, कारतूस, मोटर साइकल, चोरी करने के औजार बरामद कर लिए है।

5 किलो सोने-चांदी के जेवर बरामद

तीनों आरोपियों की निशादेही पर चुराये हुये सोने के 165 ग्राम एवं चांदी के 5 किलो 130 ग्राम जेवर कीमती लगभग 13 लाख रुपए बरामद किए हैं। नकबजनी मे प्रयुक्त औजार लोहे की रॉड, पिंचिस, कटर जब्त करते हुए उपरोक्त तीनों आरोपियों की थाना गढा के 01, थाना संजीवनी नगर के 08, थाना भेड़ाघाट के 01 एवं थाना तिलवारा के 04 इस प्रकार कुल 14 चोरी की घटनाओं के प्रकरणों मे विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है। बता दे कि ये आरोपी नकबजनी के प्रकरणों में पूर्व में पकडे़ जा चुके हैं।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

  • गुड्डू उर्फ भागवत पिता भैरव चौधरी उम्र 34 वर्ष निवासी शारदा विहार कालोनी कटंगी रोड करमेता थाना माढोताल (35 नकबजनी एवं चोरी के प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध है)।
  • यासीन उर्फ आशू अली पिता तहसीन अली उम्र 45 वर्ष निवासी सूपाताल आजाद नगर थाना गढ़ा (30 नकबजनी एवं चोरी के प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध है)।
  • हनुमत दाहिया पिता गोपी दाहिया उम्र 50 वर्ष निवासी अम्बेडकर चौक परसवाडा थाना संजीवनी नगर (8 नकबजनी एवं चोरी के प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध है)।

आरोपियों पर ये प्रकरण है दर्ज

  • थाना गढ़ा के अपराध क्र 113/22 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट , अप क्र 936/21 धारा 457,380 भा.द.वि.।
  • थाना भेड़ाघाट के अप क्र 48/22 धारा 457,380 भा.द.वि.।
  • थाना तिलवारा के अप क्र 578/21, 571/21, 517/21, 67/22 धारा 457,380 भा.द.वि.।
  • थाना संजीवनी नगर के अप क्र 425/21, 432/21, 470/21, 471/21, 492/21, 07/22, 45/22, 47/22 धारा 457,380 भा.द.वि.।

ये भी पढ़ें: निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ का आदेश; संपत्ति विरूपण अधिनियम का करें पालन, सार्वजनिक स्थानों और संपत्तियों पर फ्लेक्स-बोर्ड लगाने पर होगी कार्रवाई

संबंधित खबरें...

Back to top button