राष्ट्रीय

दिल्ली में कोरोना विस्फोट : 24 घंटे में 15,097 नए केस, 6 लोगों की मौत

देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 15,097 मामले सामने आए हैं। वहीं 6 लोगों की मौत दर्ज की गई है। फिलहाल राजधानी में 31,498 कोरोना एक्टिव केस हैं। जानकारी के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिविटी रेट 15.34 पहुंच गया है।

राजस्थान के CM कोरोना संक्रमित

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट किया- आज शाम मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है। मेरे बेहद हल्के लक्षण हैं एवं कोई अन्य परेशानी नहीं है। आज मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें और अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं।

उत्तराखंड में कोरोना के नए केस

उत्तराखंड में कोरोना के आज 630 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 128 लोग ठीक हुए हैं। वहीं 3 लोगों की मौत हुई है।

केरल में नए संक्रमित मिले

केरल में आज कोरोना के 4649 नए मामले सामने आए हैं। वहीं संक्रमित लोगों में 17 की मौत हो गई है। 2180 लोग ठीक हुए हैं।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button