अंतर्राष्ट्रीय

UAE में अबूधाबी एयरपोर्ट पर हमला, यमन के हूती विद्रोहियों ने किया धमाका; 2 भारतीयों समेत 3 की मौत

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने हमला कर दिया है। अबुधाबी के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को दो धमाके हुए। जानकारी के मुताबिक, इस हमले में तीन लोग मारे गए हैं। जिनमें दो भारतीय नागरिक और एक पाकिस्तानी नागरिक हैं। वहीं छह लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि यह हमला ड्रोन्स के जरिए किया गया है।

किसने ली हमले की जिम्मेदारी ?

जानकारी के अनुसार, ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी ले ली है। बता दें कि संगठन ने बयान जारी कर UAE पर हमले शुरू करने की बात कही है। UAE की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एयरपोर्ट पर यह धमाके अबूधाबी नेशनल ऑयल कंपनी (ADNOC) के पेट्रोल ले जा रहे टैंकरों में हुए हैं।

क्या ड्रोन से हुआ हमला ?

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में एक छोटे विमान के कुछ हिस्से मिले हैं। जो हो सकता है कि ड्रोन के हिस्से हों। गौरतलब है कि ड्रोन जैसी आकृतियां दो अलग-अलग इलाकों में देखी गई थीं।

सऊदी अरब के एयरपोर्ट को बनाया था निशाना!

साल 2021 अगस्त में हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब के एयरपोर्ट को निशाना बनाया था। बता दें कि इससे पहले फरवरी 2021 में हूती विद्रोहियों ने दक्षिणी सऊदी अरब के एक एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला किया था, जिसके चलते एक नागरिक विमान में आग लग गई थी।

अंतर्राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button