इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : प्रेमी जोड़े ने होटल में खाया जहर, दोनों की मौत; आत्महत्या का कारण अज्ञात

हेमंत नागले, इंदौर। विजयनगर थाना क्षेत्र की एक होटल में एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पहले परिवार वाले को युवती ने फोन लगाकर जल्दी आ जाने के लिए कहा और युवक की हालत गंभीर बताई थी। जहां युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन, युवक की मौत के बाद जहर की अधिक मात्रा के कारण युवती की भी मौत हो गई। वहीं परिवार द्वारा किसी प्रकार की कोई आशंका नहीं जताई जा रही है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू की है।

क्या है मामला ?

थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि विजय नगर थाना क्षेत्र की एक होटल में युवक-युवती द्वारा जहर खा लिया गया है। युवक का नाम कपिल और युवती का नाम निशा बताया जा रहा है। दोनों ही इंदौर के रहने वाले हैं और परिवार द्वारा दोनों की जल्द शादी की जाने की बात की जा रही थी। युवक कपिल कल अपने परिवार से घर के बाहर जाने की बात करके निकला था।

कपिल ने निशा को होटल में बुलाया था

परिवार वाले दोनों के प्रेम संबंधों के बारे में जानते थे और जल्द शादी करने की बात भी कह रहे थे। कपिल ने कल निशा को होटल में बुलाया और किसी अज्ञात कारण के चलते दोनों ने जहर खा लिया। जिस समय कपिल ने जहर खाया उसी दौरान कपिल के घर वालों का फोन आया था। निशा ने तुरंत उसके पिताजी को होटल में पहुंचने की बात कही थी कि कपिल ने इस तरह की घटना को अंजाम दे दिया है।

पहले कपिल फिर निशा की हुई मौत

परिवार वाले तुरंत होटल पहुंचे और कपिल को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, डॉक्टर ने कपिल को मृत घोषित कर दिया। वहीं निशा की हालत भी जहां गंभीर बताई जा रही थी, लेकिन डॉक्टरों द्वारा निशा को भी मृत घोषित कर दिया गया। वहीं परिवार के बयान के बाद पुलिस आगे की जांच कर रही है। परिवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button