
कटनी। ढीमरखेड़ा वन परिक्षेत्र में जब वन विभाग ने जंगली सुअर का शिकार करते हुए 10 आरोपियों को पकड़ा। इसके बाद सरपंच ने ग्रामीणों को लेकर वन चौकी पर पहुंचा और गाली-गलौज व मारपीट करते हुए शिकार किए गए मांस सहित पांच आरोपियों को छुड़ा ले गया। सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा आरोपियों को छुड़ा ले जाने के बाद जब वन कर्मचारी शिकायत ढीमरखेड़ा थाने लेकर पहुंचे तो वहां पर शिकायत दर्ज नहीं की गई। उल्टा थाना प्रभारी ने उन्हें कागजी कार्यवाही पूरी करने का हवाला देते हुए चलता कर दिया। वन कर्मचारियों ने पकड़े गए पांच आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया। वहीं वन कर्मी अब खुद पर जान का संकट बताते हुए कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं। विभाग के मुताबिक ग्राम खमरिया में वन विभाग की टीम ने जंगल में दबिश देकर गुरुवार को वन्य प्राणी का शिकार करते हुए 10 आरोपियों को मांस सहित गिरμतार किया था। आरोपियों को पकड़ने के बाद वन कर्मी आरोपियों को लेकर जंगल चौकी पहुंचे। इसी बीच ग्राम छुटवरिया के सरपंच कमलेश मार्को ने दो सैकड़ा ग्रामीणों को साथ लेकर जंगल चौकी पर धावा बोल दिया।
भोपाल सूचित किया गया
5 आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है और फरार 5 आरोपियों की तलाश जारी है। सरपंच के खिलाफ कलेक्टर को आवेदन देते हुए मुख्यालय भोपाल भी सूचित किया गया है। गौरव शर्मा, डीएफओ, कटनी
आपके द्वारा जानकारी प्रदान की गई है। मामले की जांच कर दोषी सरपंच के खिलाफ उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। -शिशिर गेमावत, जिला पंचायत सीईओ
डीएफओ की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सरपंच सहित फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। अभिजीत रंजन, एसपी, कटनी