राष्ट्रीय

Terror Funding Case: जम्मू-कश्मीर में NIA ने चलाया सर्च अभियान, अलग-अलग जगह पर की छापेमारी; जांच जारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग जगह पर छापेमारी की है। टेरर फंडिंग के जरिए इस राज्य में आतंकी संगठन सक्रिय रहते हैं। टेरर फंडिंग मामले में बारामूला में LOC ट्रेड से जुड़े लोगों के आवास पर छापेमारी की गई। इस छापेमारी के बारे में ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

सुव्यवस्थित नेटवर्क के माध्यम से भेजा जा रहा पैसा

NIA के एक अधिकारी के अनुसार, LOC ट्रेड द्वारा जुटाया गया पैसा हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों को एक सुव्यवस्थित नेटवर्क के माध्यम से भेजा जा रहा है। इस पैसे की मदद से जमात कश्मीर के युवाओं को आतंकवादी संगठनों में भर्ती करना का भी काम कर रहा है।

कश्मीरी अलगाववादी नेता को उम्र कैद की सजा

बता दें कि, इस साल मई में एनआईए की विशेष अदालत ने कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को टेरर फंडिंग मामले में दोषी करार दिया था और 25 मई को नई दिल्ली की विशेष अदालत ने यासीन मलिक की उम्र कैद की सजा का ऐलान किया था।

ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir Encounter: घाटी में बैंक मैनेजर की हत्या का सुरक्षाबलों ने लिया बदला, लश्कर के 2 आतंकवादी ढेर

बीते साल नवंबर में भी की थी छापेमारी

गौरतलब है कि, बीते साल नवंबर में भी NIA ने शोपियां में राष्ट्रीय टेरर फंडिंग से जुड़े एक मामले में छापेमारी की थी। इस जिले में राजनीतिक कार्यकर्ताओं और सरकारी कर्मचारियों के घरों पर ये छापेमारी की गई थी।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button