राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकी इमरान बशीर ढेर, टीन शेड में सो रहे मजदूरों पर फेंका था ग्रेनेड

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मजदूरों पर ग्रेनेड फेंक कर उनकी हत्या करने वाला लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकी इमरान बशीर आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान मारा गया। जानकारी के मुताबिक, शोपियां में यह एनकाउंटर उस जगह के काफी करीब शुरू हुआ, जहां कुछ दिनों पहले एक कश्‍मीरी पंडित को गोली मारी गई थी।

सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, बुधवार को शोपियां के नौगाम में छापेमारी के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें एक अन्य आतंकी मारा गया है। मारे गए आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार और हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। इलाके में और भी आतंकवादियों के छिपे होने की खबर है। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

टीन शेड में सो रहे मजदूरों पर ग्रेनेड अटैक

शोपियां के हरमेन में आतंकवादियों ने गैर-कश्मीरी मजदूरों पर ग्रेनेड अटैक किया। हमले में मरने वाले दोनों मजदूर टीन शेड में सो रहे थे और इलाके में मजदूरी का काम करते थे। दोनों उत्तर प्रदेश के कन्नौज के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

2 महीने पहले ही कश्मीर आए थे मजदूर

जानकारी के मुताबिक, शोपियां के हरमन इलाके में दोनों मजदूर टीन शेड में सो रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने उन पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। हमले में दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मरने वाले मजदूरों की पहचान मनीष कुमार (40 वर्षीय) पुत्र राम अवतार और राम सागर (50 वर्षीय) पुत्र गज्जा के रूप में हुई है। दोनों उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के दन्नापुरवा गांव के रहने वाले थे। 2 महीने पहले मजदूरी करने कश्मीर गए थे।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: शोपियां में 2 बाहरी मजदूरों की हत्या, टीन शेड में सो रहे थे…अचानक आतंकियों ने ग्रेनेड से कर दिया हमला;

आतंकियों ने की थी कश्मीरी पंडित की हत्या

इससे पहले 15 अक्टूबर को भी आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को अपना निशाना बनाया था। शोपियां में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित पूरण कृष्ण भट्ट को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरण कृष्ण भट्ट की हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर ने ली है।

कौन होते हैं ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी ?

जानकारी के मुताबिक, ‘हाइब्रिड आतंकवादी’ वह लोग होते हैं, जो इस तरह के आत्मघाती हमले करने के बाद अक्सर सामान्य जीवन में वापस लौट जाते हैं। ऐसे में सुरक्षाबलों के लिए भी हाइब्रिड आतंकवादी की पहचान करना बहुत मुश्किल हो जाता है। बता दें कि यह लोग आम लोगों के बीच रहते हैं और जब भी उन्हें मौका मिलता है, हमले को अंजाम देकर फिर से सामान्य जीवन बिताने लगते हैं।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button