इंदौरमध्य प्रदेश

VIDEO : उज्जैन में मकान मालिक ने किराएदार की दुकान का ताला तोड़कर किया कब्जा, दो लाख का माल और नकदी भी गायब

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में घंटाघर चौराहा स्थित गोपाल मंदिर कॉम्प्लेक्स में मकान मालिक और किराएदार के बीच विवाद का मामला सामने आया है। मकान मालिक ने किराएदार की दुकान पर ताला तोड़कर कब्जा कर लिया। बताया जा रहा है कि किराएदार ने पुलिस की मौजूदगी में दुकान पर कब्जा किया है, इस दौरान विवाद की स्थिति बन गई। मकान मालिक ने दुकान की छत से किराएदार और उसके साथ आए लोगों पर जमकर पत्थर बरसाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दो लाख का माल और नकदी गायब

शहर के व्यस्ततम इलाके घंटाघर के पास गोपाल मंदिर कॉम्प्लेक्स है। यहां मकान मालिक और किराएदारों के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। जिसके चलते यहां आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है। आज फिर एक नया मामला सामने आया, जिसमें मकान मालिक ने एक दुकान का ताला काटकर रातों-रात कब्जा कर लिया और उसमें कबाड़ का सामान भर दिया। इसकी शिकायत किराएदार द्वारा माधव नगर पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई है। जिस पर आज पुलिस की मौजूदगी में किराएदार ने फिर से अपनी दुकान का कब्जा लिया। इस दौरान विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। जानकारी के मुताबिक, इस मामले में दो लाख का माल और नकदी के गायब होने की बात भी सामने आई है।

(इनपुट – संदीप पांडला)

संबंधित खबरें...

Back to top button