गांधीनगर। पहली बार के भाजपा विधायक भूपेंद्र पटेल आज गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व सीएम विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत और हरियाण के सीएम मनोहर लाल खट्टर शामिल हुए। भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव से 15 महीने पहले पटेल को जिम्मेदारी देकर बड़ा फैसला लिया है। भूपेंद्र पटेल जैसे नया नाम हर किसी के लिए चौंकाने वाला था।
Congratulations to Bhupendra Bhai on taking oath as CM of Gujarat. I have known him for years and have seen his exemplary work, be it in the BJP Organisation or in civic administration and community service. He will certainly enrich Gujarat’s growth trajectory. @Bhupendrapbjp
— Narendra Modi (@narendramodi) September 13, 2021
नितिन पटेल की नाराजगी की खबरें आईं थी सामने
शपथ ग्रहण समारोह से पहले भूपेंद्र पटेल ने आज सुबह उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के आवास पर उनसे मुलाकात की। इस दौरान नितिन पटेल ने भावुक होते हुए कहा कि मैंने 30 वर्षों तक पार्टी की सेवा की है। मुझे पार्टी से कोई नहीं हटा सकता। इससे पहले नितिन पटेल की नाराजगी की खबरे लगातार सामने आ रहीं थीं। अब खुद उन्होंने इस बात को खारिज करते हुए कहा कि मैं नाराज नहीं हूं, मीडिया ने बढ़ा चढ़ाकर इसे पेश किया है। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र पटेल के नए सीएम बनने से मैं बहुत खुश हूं। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र पटेल मेरे पुराने पारिवारिक मित्र हैं। मैंने उन्हें बधाई दी है। उन्हें सीएम के रूप में शपथ लेते देखकर हमें खुशी होगी। जरूरत पड़ने पर उन्होंने मेरा मार्गदर्शन भी मांगा है।
During his five years as CM, Vijay Rupani Ji has undertaken many people-friendly measures. He worked tirelessly for all sections of society. I am certain he will continue to contribute to public service in the times to come. @vijayrupanibjp
— Narendra Modi (@narendramodi) September 13, 2021