ताजा खबरराष्ट्रीय

अरविंद केजरीवाल ने क्यों दिया इस्तीफा? जनता की अदालत में बताई वजह, मोहन भागवत से पूछे ये 5 सवाल

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (22 सितंबर) को जंतर-मंतर पर ‘जनता की अदालत’ कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने 2011 में हुए अन्ना आंदोलन और पहली बार चुनाव जीतने की घटना का जिक्र किया। इसके साथ ही इस्तीफे पर केजरीवाल ने कहा- सत्ता और कुर्सी का लालची नहीं हूं। वहीं सीएम पद से इस्तीफा देने के पीछे की वजह भी बताई।

दिल्ली शराब नीति केस में अरविंद केजरीवाल 13 सितंबर को जमानत पर बाहर आए थे। 17 सितंबर को उन्होंने CM पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद 21 सितंबर को आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बन गईं।

RSS प्रमुख से पूछे 5 सवाल

मैं पूरे सम्मान के साथ RSS प्रमुख मोहन भागवत जी से 5 सवाल पूछना चाहता हूं

  1. मोदी जी ED-CBI का दुरुपयोग कर पार्टियां तोड़ और सरकारें गिरा रहे हैं, क्या ये देश के लिए सही है?
  2. मोदी जी ने देश के सभी भ्रष्ट नेताओं को BJP में शामिल कर लिया, जिन्हें उन्होंने खुद सबसे बड़े भ्रष्टाचारी बताया था। क्या आपने ऐसी BJP की परिकल्पना की थी?
  3. क्या आप BJP के इन कदमों से सहमत हैं?
  4. JP Nadda ने कहा था कि अब BJP को RSS की ज़रूरत नहीं है, अब बेटा अपनी मां (RSS) को आंख दिखाने लग गया है। ये सुनकर आपके दिल पर क्या गुजरी?
  5. आपने कानून बनाया था कि 75 साल के बाद बीजेपी नेता रिटायर हो जाएंगे, आडवाणी जी को रिटायर कर दिया गया। जो नियम आडवाणी जी पर लागू हुआ, क्या वो मोदी जी पर लागू नहीं होना चाहिए?

अरविंद केजरीवाल का संबोधन

‘अन्ना आंदोलन’ का किया जिक्र : 4 अप्रैल 2011 के दिन आजाद भारत का भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे बड़ा आंदोलन ‘अन्ना आंदोलन’ जंतर-मंतर से ही शुरू हुआ था। उस समय की सरकार भी बहुत अहंकारी थी। वो सरकार कहती थी कि चुनाव लड़कर दिखाओ। हमने भी चुनाव लड़ा और जनता ने हमें पहली बार में ही जिताकर दिल्ली में AAP की सरकार बना दी। हमने साबित कर दिया था कि देश में ईमानदारी से चुनाव लड़ा भी जा सकता है और जीता भी जा सकता है।

हमें झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजा : पिछले दस साल से हम दिल्ली में ईमानदारी से सरकार चला रहे हैं। जनता को फ्री बिजली-पानी दे रहे हैं। महिलाओं की बस और बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा की सुविधा दे रहे हैं। सरकारी स्कूलों और अस्पतालों को शानदार बना रहे हैं। इससे परेशान होकर मोदी जी ने सोचा कि अगर आम आदमी पार्टी से चुनाव जीतना है तो हमारी ईमानदारी पर चोट करो और इसलिए हमें झूठे मामले में फंसाकर जेल भेज दिया। मैं राजनीति में पैसे कमाने नहीं बल्कि देश और जनता की सेवा करने आया था और आज भी जनता की सेवा कर रहा हूं।

मैं नेता नहीं हूं : मैं नेता नहीं हूं, मेरी चमड़ी मोटी नहीं है। मुझे फर्क पड़ता है। जब BJP वाले मुझ पर कीचड़ फेंकते हैं, मुझ पर झूठा आरोप लगाते हैं तो मुझे फर्क पड़ता है। मैंने अपने जीवन में इज्जत कमाई है और आज जब इन्होंने मुझ पर आरोप लगाया तो मर्यादा को ऊपर रखते हुए मैंने इस्तीफा दे दिया और अब मैं अपना सरकारी घर भी छोड़ दूंगा। आज मेरे पास रहने के लिए घर भी नहीं है। मैंने 10 साल में जनता का प्यार और आशीर्वाद कमाया है और इसी प्यार की वजह से तमाम लोग मुझे अपने घर पर रहने के लिए बुला रहे हैं। मैं श्राद्ध के बाद मुख्यमंत्री आवास छोड़ दूंगा और आप लोगों में से ही किसी के घर में रहना शुरू कर दूंगा।

मोदी ने देश के दो साल बर्बाद किए : प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसे सिसोदिया जी को दो साल जेल में रखा, अगर वो बाहर होते तो और कितने स्कूल बनाते, कितने बच्चों को शिक्षा मिलती। मोदी जी ने ये दो साल मनीष सिसोदिया के नहीं, देश के दो साल बर्बाद किए हैं। मनीष की जिंदगी, उसकी नहीं बल्कि देश की जिंदगी है। मैं, मोहन भागवत, RSS के हर कार्यकर्ता, से पूछता हूं कि क्या ऐसी हरकतें देश के लिए ठीक है? आप सभी चिंतन जरूर करना।

मैं जिंदा भी नहीं रह सकता : इस्तीफे पर केजरीवाल ने कहा- सत्ता और कुर्सी का लालची नहीं हूं। भाजपा ने भ्रष्टाचारी और चोर कहा तो दुख हुआ। लांछन के साथ कुर्सी तो क्या सांस भी नहीं ले सकता हूं, जी भी नहीं सकता। मैं बेईमान होने के दाग के साथ काम करना तो दूर, जिंदा भी नहीं रह सकता। अगर मैं बेईमान होता तो क्या बिजली और महिलाओं की बस यात्रा फ्री कर सकता था? सरकारी स्कूल और अस्पताल अच्छे कर सकता था?

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा है : दिल्ली का विधानसभा चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा है। अगर आपको लगता है कि मैं ईमानदार हूं तब ही मुझे वोट देना। अब झाड़ू आम आदमी पार्टी का केवल चुनाव चिन्ह नहीं रह गया है। इस बार अगर आपको लगे कि हमने आपके लिये काम किया है और केजरीवाल ईमानदार है, तभी EVM में झाड़ू का बटन दबाना।

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु में श्रद्धा जैसा हत्याकांड, फ्रीज में मिले शव के 32 टुकड़े; पढ़ें रोंगटे खड़े कर देने वाली मर्डर मिस्ट्री

संबंधित खबरें...

Back to top button