
भोपाल। देश भर समेत मध्य प्रदेश में भी गुरुवार को जन्माष्टमी की धूम रही। राजधानी भोपाल में जगह-जगह मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किए गए। इसी बीच श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना तथा आरती की। साथ ही भजन भी गया और गणमान्य आगंतुकों के साथ दही हांडी फोड़कर प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। वहीं कार्यक्रम में कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण की स्तुति में मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
सीएम ने भजन गाकर समां बांध दिया।
दरअसल, गुरुवार को सीएम हाउस में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल हुए। देर रात तक चले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ जमकर भक्ति का आनंद लिया। सीएम ने ‘बड़ी देर भई नंदलाला, तेरी राह तके बृजबाला….’, ‘मीठे रस से भरीयो रे, राधा रानी लागे….’ भजन गाकर समां बांध दिया।
भोपाल : गोविंदा आला रे आला, जरा #मटकी संभाल बृजबाला…. #श्रीकृष्ण_जन्माष्टमी पर सीएम हाउस में मुख्यमंत्री #शिवराज_सिंह_चौहान ने पत्नी #साधना_सिंह के साथ की पूजा-अर्चना और भजन भी गया, फोड़ी दही-हांडी, देखें VIDEO#Janamashtami #PeoplesUpdate #KrishnaJanmashtami @ChouhanShivraj pic.twitter.com/Z1oZsnRBOq
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 8, 2023
हमारी सनातन संस्कृति हजारों साल पुरानी है : सीएम
इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि भारत अत्यंत प्राचीन और महान राष्ट्र है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। हमारी सनातन संस्कृति हजारों साल पुरानी है। जब दुनिया के विकसित देशों में सभ्यता के सूर्य का उदय नहीं हुआ था, तब हमारे यहां वेदों की ऋचाएं रच दी गईं थीं। उन्होंने आगे कहा कि बड़ी दुख की बात है कि कुछ लोग सनातन पर सवाल उठा रहे हैं। लोग इसे खत्म करना चाहते हैं, लेकिन सनातन संस्कृति को कोई भी ताकत खत्म नहीं कर सकती है। सनातन दुनिया को रहा दिखता है।
कलाकारों ने दीं मनमोहक प्रस्तुतियां
मुख्यमंत्री निवास पर श्रीकृष्ण_जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण की स्तुति में मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
गोविंदा ने किया डांस
इसके अलावा राजधानी के नेहरू नगर में आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा पहुंचे। इस दौरान गोविंदा ने डांस भी किया। जहां गोविंदा को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ सड़कों पर उमड़ी। गौरतलब है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शहर में करीब 100 से अधिक छोटे बड़े स्थान पर मटकी फोड़ प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।