
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज सातवां दिन है। रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर लगातार बमबारी कर रही है, मिसाइलें दाग रही है। इसी बीच भारतीय नागरिकों की वतन वापसी के लिए केंद्र सरकार ने दिन-रात एक कर दिया है। यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लाने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया भी यूक्रेन बॉर्डर पहुंचे हैं।
बच्चों के साथ जमीन पर बैठ गए सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यूक्रेन बॉर्डर पर पहुंच बुखारेस्ट में भारतीय छात्रों से मुलाकात की। छात्राओं से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा सो रही थी आपको डिस्टर्ब कर दिया। उन्होंने बच्चों को हम्मत दी और कहा कि चिंता मत करो मैं आप सब को सही सलामत ले चलूंगा।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुखारेस्ट में भारतीयों से मिलकर उनकी सुरक्षित घर वापसी को लेकर आश्वस्त किया।#JyotiradityaScindia #RussianUkrainianWar #PeoplesUpdate pic.twitter.com/xBzo4S46B3
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 2, 2022
भारतीयों का जोश बढ़ाते पायलट का वीडियो वायरल
रूस यूक्रेन युद्ध के बीच विशेष उड़ानों के जरिए भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया जा रहा है। बुधवार को भी कुछ फ्लाइट्स भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंची हैं। बुधवार सुबह बुडापेस्ट से भी एक फ्लाइट दिल्ली आई है। इस फ्लाइट के पायलट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। पायलट लोगों से कह रहे हैं, ‘यह हमारी मातृभूमि, हमारे घर वापस जाने का समय है।’
'यह हमारी मातृभूमि, हमारे घर वापस जाने का समय है'… पायलट ने यूं बढ़ाया भारतीयों का जोश, देखें Video#RussianUkrainianWar #VideoViral #PeoplesUpdate pic.twitter.com/euCHJe7dF2
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 2, 2022
भारत सरकार ने यूक्रेन से लगे देशों में बनाए 24×7 एक्टिव कंट्रोल रूम
भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की मदद के लिए पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और स्लोवाक गणराज्य में कंट्रोल रूम बनाए हैं। यूक्रेन में फंसे भारतीय जारी किए गए नंबरों पर कॉल कर मदद हासिल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Zelensky की दो टूक- ‘पहले बमबारी रोके रूस, फिर बातचीत करेंगे’, Ukraine की EU में एंट्री पर लगी मुहर