
JRO गली क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन मानेगांव इलेवन और नर्मदा इलेवन कॉलोनी के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें नर्मदा इलेवन ने मानेगांव इलेवन को 24 रनों से शिकस्त दी। इस मैच में 5 बॉल पर 25 रन बनाकर अन्नू रजक मैन ऑफ द मैच रहे। टूर्नामेंट के तीसरे दिन मानेगांव इलेवन का मुकाबला धमाका इलेवन से होगा।
इतनी है टूर्नामेंट की इनाम राशि
दीपक सिंह ने आगे बताया कि इस टूर्नामेंट में जबलपुर जिले की 16 टीमें भाग ले रही हैं। 22 मई से 29 मई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में जबलपुर जिले के बाहर की टीमों की एंट्री नहीं होगी। वहीं विजेता टीम को 25 हजार रु और उपविजेता टीम को 11 हजार रु की इनाम राशि दी जाएगी।
ये हैं इस गली क्रिकेट टूर्नामेंट के नियम
- गली क्रिकेट का प्लेइंग एरिया सीमित होने से हाथ घुमाकर गेंदबाजी नहीं होगी।
- बाउंड्री पर लगकर गेंद गली की छत पर जाती है तो 6 रन दिए जाएंगे।
- कहीं भी लगकर गेंद बाउंड्री पर जाती है तो 4 रन दिए जाएंगे।
- गली की छत से लगकर गेंद नीचे आने पर 1 रन और बाउंड्री पर जाने पर 4 रन टीम को मिलेंगे।
- जमीन पर टिप खाकर गली की छत पर गेंद जाने पर भी 1 रन मिलेगा।
- नो बॉल पर फ्री हिट होगी।
- खेल टेनिस बॉल से खेला जाएगा।
- मैच का समय शाम 4 से 6.30 होगा।
- खिलाड़ी फोन का इस्तेमाल करते हैं तो नो बॉल मानी जाएगी।
- अपशब्दों का प्रयोग करने पर खिलाड़ी को खेल से बाहर किया जा सकता है।
- खिलाड़ियों को आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।
- खिलाड़यों व दर्शकों का मैच के दौरान किसी भी प्रकार का नशा करना वर्जित है।
जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें..
नोट – विज्ञापन में दी गई संपूर्ण जानकारियां, नियम व शर्तें जेआरओ ग्रुप द्वारा जारी की गई हैं।