ग्वालियरमध्य प्रदेश

डबरा: भितरवार में करंट लगने से दो किसानों की मौत, खेत पर पानी लगाने गए थे दोनों चचेरे भाई

ग्वालियर। जिले के भितरवार में करंट लगने से दो किसानों की मौत हो गई। दोनों ही किसान चचेरे भाई थे। पुलिस के मुताबिक गढ़ाजर निवासी हेतराम कुशवाह पुत्र बालाराम कुशवाह (28) और विष्णु कुशवाह पुत्र उत्तम सिंह कुशवाह (20) शनिवार रात खेत में पानी लगाने गए थे। इसी दौरान उन्हें करंट लग गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दो भाइयों की मौत से गांव में शोक का माहौल है।

खेत में मिले दोनों के शव

परिजनों को घटना के बारे में आज सुबह 11 बजे पता चला, जब परिजन खेत पर पहुंचे और वहां दोनों को मृत पाया। परिवार वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव ने जांच प्रतिवेदन,पंचनामा बनाने पटवारी को मौके पर भेजा है। वहीं तहसीलदार ने करंट की चपेट में आकर मौत का शिकार हुए दोनों युवकों के परिजनों को मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के तहत चार-चार लाख रुपये दिलवाने के लिए प्रस्ताव भेजने की बात कही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button