
उज्जैन। हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक युवक को पकड़ा, जिसने नाम बदलकर हिंदू युवती से दोस्ती कर ली। कार्यकर्ताओं ने युवक की पिटाई करने के बाद उसे और युवती को माधव नगर पुलिस के हवाले कर दिया।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, यह घटना शुक्रवार शाम को कोठी रोड स्थित विक्रम कीर्ति मंदिर उद्यान में हुई। जहां एक युवक एक युवती के साथ संदिग्ध अवस्था में बैठा हुआ था। तभी खबर मिलने पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और युवक से पूछताछ की। इस दौरान युवक ने अपना नाम राहुल बताया, लेकिन जेब से निकले आधार कार्ड मैं उसका नाम आमिर खान लिखा हुआ है।
#उज्जैन : #हिंदूवादी_संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक युवक को पकड़ा, जिसने नाम बदलकर हिंदू युवती से दोस्ती की। कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा और #पुलिस के हवाले किया।@MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/tblJUE1r5z
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 25, 2023
कार्यकर्ताओं ने युवक को जमकर पीटा
इसका पता चलते ही कार्यकर्ताओं ने युवक की जमकर पिटाई कर दी और बाद में उसे और युवती को माधव नगर पुलिस के हवाले कर दिया। एडिशनल एसपी अभिषेक दीवान ने बताया कि मामले में किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई ह। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
(इनपुट- संदीप पांडला)