जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

Satna News : तेज रफ्तार बस बेकाबू होकर पलटी, 10 से ज्यादा यात्री घायल

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में मंगलवार सुबह सड़क हादसा हो गया। सतना के ताला से रीवा जा रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 10 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं। जिसमें से तीन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, बस सतना जिले के ताला से यात्रियों को लेकर रीवा की ओर जा रही थी, तभी अचानक रास्ते में ताला में ही बेकाबू होकर पलट गई। बस क्रमांक MP 19 P 1085 संगम ट्रेवल्स की बताई जा रही है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग तत्काल बचाव करने के लिए मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे की वजह बस चालक रवि सिंह के ड्राइविंग के दौरान मोबाइल पर बात करना बताया जा रहा है। रवि सिंह बस का मालिक भी है। बस चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है।

संबंधित खबरें...

Back to top button