इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : शॉपिंग मॉल में लगी आग, कपड़ों की दुकान में दो करोड़ रुपए का माल खाक, कर्मचारियों ने सुबह देखा धुआं

इंदौर। शहर के एबी रोड स्थित हाई स्ट्रीट अपोलो शॉपिंग मॉल में आग लगने से रेडीमेड कपड़ों की दुकान में करीब दो करोड़ रुपए का माल जलकर खाक हो गया। मॉल में आग ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम रेयर रैबिट में लगी, जो तीन महीने पहले ही खुला था। बताया गया है कि देर रात शोरूम में आग लगी, लेकिन किसी का ध्यान नहीं गया। सुबह सफाई के लिए पहुंचे शोरूम कर्मचारियों ने धुआं देखा और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दमकल मौके पर पहुंची, लेकिन धुएं की अधिकता के कारण दमकलकर्मी अंदर नहीं जा सके। धुआं निकालने के लिए शोरूम के कांच तोड़ने पड़े। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

दुकान में ब्रांडेड कपड़े जले

फायर ब्रिगेड के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) सुशील कुमार दुबे ने बताया कि शहर के देवास नाका क्षेत्र स्थित एक शॉपिंग मॉल के भूमिगत तल और पहली मंजिल पर आग लगी जिससे चार मंजिलों वाली इस व्यावसायिक इमारत में धुआं भर गया। दुबे ने बताया कि आग के कारण महंगे ब्रांड के कपड़ों की एक दुकान में करीब दो करोड़ रुपये के नुकसान की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि यह दुकान तीन महीने पहले ही खुली थी। एएसआई ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने कहा कि अग्निकांड में जनहानि की कोई सूचना नहीं है और संदेह है कि शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी।

मॉल का फायर सेफ्टी सिस्टम फ्लॉप

मॉल का फायर सुरक्षा सिस्टम फ्लॉप साबित हुआ। मॉल में आग बुझाने के लिए फायर सिस्टम लगाया गया है, लेकिन आग लगने के बाद यह सिस्टम ठीक से काम नहीं कर पाया। शहर में इससे पहले एबी रोड की दो बड़ी इमारतों में आग लग चुकी है, लेकिन उन हादसों से कोई सबक नहीं लिया गया।

ये भी पढ़ें- Chhindwara News : कुएं में फंसे 3 मजदूरों की मौत, CM डॉ. मोहन यादव ने जताया दुख, 4-4 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा

संबंधित खबरें...

Back to top button