इंदौरबॉलीवुडमध्य प्रदेशमनोरंजन

इंदौर में Ranveer Singh के बोल्ड फोटोशूट का विरोध, नेकी की दीवार पर जुटाए कपड़े

बॉलीवुड के सुपर एनर्जेटिक रणवीर सिंह ने हाल ही में एक मैग्जीन कवर के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस फोटोशूट के बाद बवाल मचा हुआ है। इस फोटोशूट को लेकर रणवीर को लोग ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं देश के कई हिस्सों में उनके फोटोशूट के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं।

अब इस प्रदर्शन की एंट्री मध्यप्रदेश में भी हो गई है। रणवीर के खिलाफ इंदौर में लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। तो वहीं लोगों ने नेकी की दीवार पर एक्टर के लिए कपड़े भी जुटाए हैं।

बैनर लगाकर जुटाए कपड़े

मैग्जीन के लिए बिना कपड़ों के फोटोशूट कराने के बाद एक्टर रणवीर सिंह विवादों में घिर गए हैं। इंदौर में उनके खिलाफ लोगों ने अनूठा प्रदर्शन करते हुए कचरा एकत्रित करने वाली पेटियों के साथ कपड़े जुटाए गए। प्रदर्शनकारियों ने शहर में ‘नेकी की दीवार’ के पास रणवीर सिंह के वायरल फोटो का बैनर लगाकर कपड़े जुटाए। प्रदर्शनकारियों ने इंदौर में देश से मानसिक कचरे को फेंकने की अपील की और एक्टर के लिए कपड़े एकत्रित किए गए। रणवीर के वायरल फोटोशूट के विरोध में कुछ लोगों ने इस मुहिम को शुरू किया है।

यूथ आइकॉन है रणवीर सिंह

रणवीर सिंह के फोटोशूट का पूरे देश में विरोध हो रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि रणवीर सिंह को सस्ती लोकप्रियता के लिए बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। वे यूथ आइकॉन हैं। इन्हें लाखों युवा पसंद करते हैं। रणवीर के इस फोटो शूट से उन युवाओं पर क्या असर पड़ेगा। इस प्रकार की नग्नता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बता दें मुबंई में महिलाओं ने रणवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है। उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।

रणवीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट

रणवीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता बहुत जल्द आलिया भट्ट के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा इस साल के अंत तक उनकी फिल्म सर्कस भी सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। इसके अलावा वह सिंबा 2 में भी नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: Ranveer Singh ने कराया न्यूड फोटोशूट… यूजर्स ने उड़ाया मजाक, सोशल मीडिया पर मीम्स की आई बाढ़

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button