नई दिल्ली। भारत के स्मार्टफोन और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रैंड माइक्रोमैक्स Micromax के दो किफायती ट्रू वायरलेस स्टीरियो (टीडब्ल्यूएस) ईयरबड्स सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं। उन्हें Flipkart और माइक्रोमैक्सइन्फो.कॉम से खरीदा जा सकता है। माइक्रोमैक्स Airfunk 1 और Airfunk 1 Pro को पिछले महीने Micromax In 2b स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया गया था। इनमें कई पावरफुल फीचर्स हैं जैसे कि Environment Noise Cancellation (ENC), इजी कनेक्टिविटी, बड़ी बैटरी, 3 डी सराउंड साउंड मोड और ग्रेट साउंड क्वालिटी के साथ टच कंट्रोल्स दिए गए हैं।
Micromax Airfunk 1 और Airfunk 1 Pro की कीमत और उपलब्धता
इन ईयरबड्स को फ्लिपकार्ट के साथ-साथ माइक्रोमैक्स की आधिकारिक वेबसाइट micromaxinfo.com से खरीदा जा सकता है। Micromax Airfunk 1 Pro ईयरबड्स को भारत में 2,499 रुपए में लॉन्च किया गया है। वहीं Micromax Airfunk 1 ईयरबड्स को 1,299 रुपए में लॉन्च किया गया है।
Micromax Airfunk 1 Pro स्पेसिफिकेशन्स और फीचर
माइक्रोमैक्स एयरफंक 1 प्रो ब्लूटूथ v5.2 ऑफर करता है और चार माइक्रोफोन के साथ आता है – हर तरफ दो। ये ब्लैक, ब्लू, रेड, येलो और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। एयरफंक 1 प्रो बड्स Environment Noise Cancellation (ENC) के साथ आते हैं। इस बड्स की फ्रीक्वेंसी 20Hz से 20,000Hz के बीच है। ये बड्स QCC 3040 SoC द्वारा संचालित होते हैं और इसमें 13mm डायनेमिक ड्राइवर होते हैं और इनमें क्वालकॉम क्लियर वॉयस कैप्चर (cVc) 8.0 होता है। बैटरी की बात करें तो, ये केस की मदद से ये 32 घंटे तक चल सकते हैं।
Micromax Airfunk 1 फीचर
माइक्रोमैक्स एयरफंक 1 ईयरबड्स, 9mm डायनेमिक ड्राइवर पैक करते हैं और ब्लूटूथ v5.0 के लिए सपोर्ट देते हैं। इन ईयरबड्स के साथ वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलता है। ये एक ऐसी सुविधा के साथ आता है जो आपको कॉल के दौरान अपनी आवाज को महिला से पुरुष मोड या इसके विपरीत बदलने की सुविधा देता है। बैटरी लाइफ की बात करें तो , माइक्रोमैक्स एयरफंक 1 को चार्जिंग केस के साथ 15 घंटे तक यूज किया जा सकता है।