ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर: सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई अनियंत्रित कार, हादसे में एयरफोर्स के पायलट की मौत

ग्वालियर। भिंड रोड गोला का मंदिर के पास शुक्रवार रात हुई सड़क दुर्घटना में एयरफोर्स के पायलट की मौत हो गई। धर्मवीर पेट्रोल पंप के टर्न पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से पायलट की कार जा टकराई। हादसे में कार चालक के सिर और सीने में चोटें आईं इस कारण उसकी मौत हो गई। सूचना पर गोला मंदिर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक पायलट के शव को डेड हाउस में रखवा दिया है। मामले की सूचना एयरफोर्स अफसरों को दे दी गई है। मृतक के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। परिजन गाजियाबाद और बैंगलुरू से निकल चुके हैं और शाम तक ग्वालियर पहुंच जाएंगे। परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमाॅर्टम किया जाएगा।

चालक की मौके पर मौत

महाराजपुरा क्षेत्र के एयरफोर्स कॉलोनी निवासी अनुज सिंह यादव, एयरफोर्स में बतौर पायलट पदस्थ थे। शुक्रवार रात वह अपनी कार से स्टेशन की ओर जा रहे थे। वह धर्मवीर पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे ही थे कि उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक नंबर RJ 11 GK- 6558 में जा घुसी। सूचना पर गोला का मंदिर चौराहा पर तैनात पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब अनुज की नब्ज चेक की तो उसकी मौत हो चुकी थी। छानबीन में मृतक की पहचान एयरफोर्स के पायलट के रूप में हुई।

परिजनों के आने के बाद होगा पोस्टमॉर्टम

छानबीन में पुलिस को पता चला कि अनुज मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले हैं। उनका परिवार अभी बैंगलुरू में है। पुलिस ने परिजन को सूचना दे दी है। आज शाम तक परिवार के आने की संभावना है। परिजन के आने के बाद ही अनुज का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button