ताजा खबरभोपाल

पैरामेडिकल के 1,261 पदों पर भर्ती के बाद अटके नियुक्ति पत्र

विजय एस. गौर भोपाल। प्रशासनिक घालमेल के कारण विभिन्न विभागों के लिए 1,263 पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती होने के बाद भी नियुक्ति नहीं हो पा रही है। इसकी वजह है नियुक्ति पत्रों का वितरण नहीं हो पाना। नतीजे में चयनित होने वाले अभ्यर्थी अपने-अपने मुख्यालयों के चक्कर काट रहे हैं, ताकि उनको नियुक्ति पत्र मिल जाएं।

दरअसल युवाओं को सरकारी नौकरी देने के तहत एक लाख पदों पर भर्तियां हो रहीं हैं। इसी के तहत स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, आयुष, जेल और मेडिकल कॉलेजों के लिए 1,263 पदों पर पैरा मेडिकल स्टाफ की भर्ती नवंबर 2022 से दिसंबर 2022 के प्रथम सप्ताह तक चली थी। इसमें मेल नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी, यूनानी कंपाउंडर, आयुष कंपाउंडर, पैथालाजी टेक्नीशियन, लैब सहायक और ड्रेसर आदि का चयन शामिल हैं। सिलेक्शन के बाद रिजल्ट 2 जनवरी 2023 को जारी कर दिए गए।

नहीं हो सका 20 जनवरी को नियुक्ति पत्र वितरण

सामान्य प्रशासन विभाग की अपर सचिव शैलबाला मार्टिन ने 4 जनवरी 2023 को समस्त विभागों को भेजे पत्र में कहा कि, चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र 20 जनवरी को वितरित किए जाएंगे। ऐसे में चयनित अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स आदि को क्रॉस वेरीफाई करके नियुक्ति पत्र तैयार कर लें। तब समस्त विभाग प्रमुखों ने आनन-फानन में नियुक्ति पत्र तैयार करने के साथ ही अभ्यर्थियों को किसी भी तरह बुलाकर डॉक्यूमेंट्स क्रॉस वेरीफाई किए। हालांकि बिना किसी कारण 20 जनवरी को होने वाला नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। तब से ही चयनित अभ्यर्थी अपने-अपने विभागों के चक्कर काट रहे हैं।

अभी भी तय नहीं कब वितरित होंगे नियुक्ति पत्र

इस बारे में जीएडी की अपर सचिव शैलबाला मार्टिन का कहना है कि 20 जनवरी को नियुक्ति पत्र वितरण के लिए पत्र जारी करने के बाद ही कार्य विभाजन हो गया था। अब अपर सचिव गिरीश मिश्रा यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, तो वही बता पाएंगे। वहीं अपर सचिव मिश्रा का कहना है कि उनको कार्य विभाजन के बाद अभी जिम्मेदारी मिली तो है, लेकिन नियुक्ति पत्र वितरण संबंधी मामले की जानकारी नहीं है। नस्ती देखकर ही बता सकेंगे।

इन विभागों के लिए की गई थी भर्ती

विभाग पद संख्या
पशुपालन सहा. पशुचिकित्सा क्षेत्र अधिकारी 193
स्वास्थ्य सेवाएं पुरुष स्टाफ नर्स 445
जेल मुख्यालय मेल नर्स फार्मासिस्ट 51
छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट टेक्नीशियन 31
आयुष अस्पताल कंपाउंडर स्टाफ नर्स 244
आयुष संचालनालय नर्स फार्मासिस्ट टेक्नीशियन 288
कमला नेहरु अस्पताल नर्स सहायक टेक्नीशियन 11

 

संबंधित खबरें...

Back to top button