
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया। सीएम ने राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में प्रदेशभर से पधारे विद्यार्थियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। साथ ही प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सिंगल क्लिक के जरिए 91 हजार 498 मेधावी विद्यार्थियों के बैंक खातों में लैपटॉप क्रय के लिए 25-25 हजार रुपए की राशि अंतरित की गई। राशि के साथ बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिए गए।
इस अवसर पर सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि 12वीं में जो विद्यार्थी 70% से ज्यादा अंक लाएंगे और जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 6 लाख रुपए या उससे कम होगी, तो उनके ग्रेजुएशन सहित सारे पाठ्यक्रमों की फीस आपके मम्मी पापा नहीं, आपके शिवराज मामा भरवाएंगे।
सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान द्वारा "मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह" कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों को #लैपटॉप क्रय हेतु प्रतीकात्मक रूप से ₹25 हजार की राशि का चेक प्रदान किया गया।@ChouhanShivraj @BJP4MP #laptop #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/XGIDyQJ7qJ
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 30, 2022
मेहनत करेंगे तो आप सफल होंगे : सीएम
विद्यार्थियों कों संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा, मेरे लिए सबसे खुशी के पहल होते हैं जब मैं अपने भांजे-भांजियों के बीच में होता हूं। मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि मेरे प्रतिभाशाली बच्चे सदैव आगे बढ़ते हुए महान भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें। मेरे बेटा-बेटियों, अब आप तय कर लें कि आपको क्या बनाना है, और उसके हिसाब से आप पढ़ाई का चयन करें। अगर आप मेहनत करेंगे तो आप सफल होंगे। आपके साथ आपके मम्मी पापा और शिक्षक हैं और मामा भी आपके साथ हैं।
सीएम बोले- हम जो चाहे वह काम करके दिखा सकते हैं
स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि मनुष्य मतलब हम केवल साढ़े तीन हाथ के हाड़ मांस के पुतले नहीं हैं। हम ईश्वर के अंश हैं। अमृत के पुत्र हैं। अनंत शक्तियों के भंडार हैं और दुनिया में जो चाहे वह काम करके दिखा सकते हैं। आपके सपने को पूर्ण करने और लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सुविधाएं हम जुटाएंगे। जो लक्ष्य निर्धारित किया है, तो उस पर सतत आगे बढ़ते रहो, अर्जुन की भांति अपने लक्ष्य को साधो। हमने स्टार्टअप नीति बनाई है अगर किसी बच्चे के पास इनोवेटिव आईडिया है और वह उसका इंप्लीमेंट करना चाहता है तो उसके स्टार्टअप में भी हम पैसे लगाएंगे।
पढ़ाई के साथ अच्छे संस्कार भी आवश्यक हैं : सीएम
सभी उत्कृष्ट विद्यालयों, मॉडल विद्यालयों में एवं सीएम राइज विद्यालयों में विद्यार्थियों के कॅरियर की दिशा निर्धारित करने के लिए कॅरियर काउंसलिंग सेल की स्थापना की जा रही है। मेरे बच्चों, यह जीवन अमूल्य है, इसको व्यर्थ मत करना। पढ़ाई के साथ अच्छे संस्कार भी आवश्यक हैं। अपने जन्मदिन पर पौधे लगाना और नशे के जाल में कभी मत फंसना, यही तुमसे वचन मांगता हूं।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार और जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्री मीना सिंह और भोपाल की महापौर मालती राय भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।
ये भी पढ़ें: कैबिनेट की बैठक से पहले CM शिवराज का ऐलान, ‘महाकाल लोक’ के नाम से जाना जाएगा महाकाल परिसर
साल 2016 में शुरू हुई थी योजना
साल 2016 में भाजपा की शिवराज सरकार ने प्रदेश में मेधावी लैपटॉप योजना शुरू की थी। इसके तहत मेधावी छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपए दिए जाते हैं। वर्ष 2016 व 2017 में 85 % अंक वाले छात्रों को यह राशि दी गई थी। वर्ष 2018 में रिजल्ट के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान छात्रों से संवाद कर रहे थे। इस दौरान कुछ छात्रों ने अंक का प्रतिशत 75% करने की बात कही थी। सीएम चौहान ने इसे स्वीकार करते हुए वर्ष 2018 में हायर सेकंडरी में 75% अंक लाने वाले छात्रों को भी योजना में शामिल करने की मंजूरी दे दी थी।