
इंदौर के राजवाड़ा स्थित गुरुद्वारे की छत से नाबालिग छात्रा ने छलांग लगा दी। छात्रा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि छात्रा गुरु नानक पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं में पढ़ती है। हादसे के बाद आसपास के लोग छात्रा को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
ये घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे के लगभग की बताई जा रही है। छात्रा का नाम सिमरन पिता नवल सिंह राठौर है। वहीं छात्रा के परिजनों ने कूदने की बात से इंकार करते हुए कहा कि बच्ची का पैर फिसलने से हादसा हुआ। पंढरीनाथ पुलिस खुदकुशी की कोशिश और पैर फिसलने से हादसा हुआ है, इन दोनों ही बिंदुओं पर जांच में जुटी है। वहीं पुलिस को छात्रा का बैग और आई कार्ड भी मिला है।
छात्रा ICU में भर्ती है
जानकारी के मुताबिक, गुरुद्वारे की तीसरी मंजिल से छात्रा नीचे कूदी। वह गुरुद्वारे के पीछे वाली गली में बिजली के तारों से टकराकर नीचे जा गिरी। ये घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। छात्रा जब नीचे गिरी तो वहां मौजूद दुकानदार और लोगों ने उसे उठाया और एंबुलेंस से उसे एमवाय अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल वही आईसीयू में भर्ती है।
ये भी पढ़ें: Indore News : लुटेरी दुल्हन और गैंग ने राजस्थान में 2 युवकों को ठगा, पैसे-जेवर लेकर फरार; दो आरोपी गिरफ्तार