अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

Russia-Ukraine War : यूक्रेन पर रूस का बड़ा हमला, 100 मिसाइल-ड्रोन से कई शहरों को बनाया निशाना

यूक्रेन पर रूस ने एक बार फिर बहुत बड़ा हमला कर दिया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का दावा है कि रूस ने 100 मिसाइल और 100 ड्रोन से कई शहरों को निशाना बनाया है। एक ड्रोन सुबह 38 मंजिला रिहायशी इमारत ‘वोल्गा स्काई’ से टकराया। जेलेंस्की का कहना है कि इस हमले के लिए रूस ने सैकड़ों शहीद ड्रोन का इस्तेमाल किया है। बता दें कि शहीद ड्रोन ईरान के बनाए बेहद खतरनाक ड्रोन माने जाते हैं। यह एक तरह के सुसाइड ड्रोन हैं जिनकी रेंज करीब 2500 किलोमीटर है।

कीव में बिजली और जल आपूर्ति बाधित

रूस के इस हमले की आवाज राजधानी कीव में सुनी गईं और हमले की वजह से शहर में बिजली और जल आपूर्ति बाधित हुई है। रूसी सेना के सूत्रों ने बताया है कि यूक्रेन के प्रमुख एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर हमले का मुख्य निशाना थे।

क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल भी दागी

यूक्रेन की वायुसेना के अनुसार, यूक्रेन के पूर्वी, उत्तरी, दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों की ओर रूसी ड्रोन के कई समूह बढ़ रहे थे, जिसके बाद कई क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल भी दागी गईं। हमलों के मद्देनजर, शहर प्रशासन ने नागरिकों के लिए आश्रय केंद्र जैसे स्थल खोलने की योजना की घोषणा की, जहां लोग बिजली कटौती के दौरान अपने उपकरणों को चार्ज कर सकते हैं और जलपान कर सकते हैं। इस तरह के केंद्र पहली बार यूक्रेन में 2022 की शरद ऋतु में खोले गए थे, जब रूस ने हमला करे देश के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया था।

देखें VIDEO…

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूरोपीय देशों से मांगी मदद

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोमवार को यूरोपीय देशों से अपने देश में घातक रूसी हवाई बमबारी के मद्देनजर यूक्रेन के ऊपर ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराने में मदद करने का आग्रह किया।

15 इलाकों पर ड्रोन और क्रूज मिसाइलों से हमला

यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस सिम्हाल ने जानकारी दी कि रूस ने यूक्रेन के 15 इलाकों पर ड्रोन और क्रूज मिसाइलों से हमला किया है। इतना ही नहीं यूक्रेनी पीएम ने कहा कि रूस ने किंजल हाइपरसोनिक मिसाइल का भी इस्तेमाल किया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button