गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबरराष्ट्रीय

स्विस कंपनी ने लॉन्च की राम जन्मभूमि घड़ी, कीमत 34 लाख; लिमिटेड एडिशन में जय श्रीराम व बजरंगबली है अंकित

नई दिल्ली। स्विट्जरलैंड की प्रसिद्ध लक्जरी घड़ी निर्माता कंपनी जैकब एंड कंपनी ने भारतीय रिटेलर एथोस के साथ साझेदारी कर लिमिटेड एडिशन की राम जन्मभूमि घड़ी लॉन्च की है। यह कंपनी की एपिक एक्स स्केलेटन सीरीज का एक हिस्सा है। लिमिटेड एडिशन वाली घड़ी की कीमत 41,000 डॉलर यानी 34 लाख रुपए है।

घड़ी की खूबियां

  • इस घड़ी के डायल पर ‘जय श्री राम’ अंकित है, जो भगवान राम के प्रति श्रद्धा को प्रकट करता है। घड़ी के अंदर प्रभु श्री राम और बजरंग बली की छवि भी अंकित है, जिससे यह घड़ी न सिर्फ उपकरण है, बल्कि धार्मिक आस्था का प्रतीक भी बन जाती है। घड़ी में 9 बजे राम मंदिर और 6 बजे जय श्री राम लिखा हुआ है।
  • लिमिटेड एडिशन वाली यह घड़ी दो वर्जन में उपलब्ध है, दोनों में भगवान राम और भगवान हनुमान को दिखाया गया है। साथ ही हिंदुत्व का सम्मान करने के लिए भगवा कंगन भी है।

कंपनी ने सिर्फ 49 पीस बनाए, 35 पहले ही बिके

दुनिया भर में इस घड़ी के सिर्फ 49 पीस हैं, लेकिन इनमें से 35 पहले ही बिक चुके हैं। जैकब एंड कंपनी का कहना है कि घड़ी के लिए चुना गया रंग गहरा प्रतीकात्मक है, जो आध्यात्मिकता, पवित्रता और प्रार्थना के सार को दर्शाता है, जो हिंदुत्व में निहित मूल्यों के केंद्र में हैं। घड़ी की हर डिटेल सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व के साथ तालमेल करने के लिए डिजाइन की गई है।

कंपनी का कहना है कि यह घड़ी भारत की सांस्कृतिक विरासत के प्रति श्रद्धांजलि के रूप में डिजाइन की गई है और यह अब तक बनाई गई सबसे अनोखी घड़ियों में से एक है।

ये भी पढ़ें- यूएन की रिपोर्ट में दावा- दुनियाभर के स्कूलों में फिजिकल एजुकेशन की सही व्यवस्था नहीं

संबंधित खबरें...

Back to top button