ग्वालियरताजा खबर

जेयू के न्यूरो साइंस डिपार्टमेंट में लगी आग लैब जलकर खाक, 40 लाख का नुकसान

दमकल की 9 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, जांच कमेटी गठित

ग्वालियर।  जीवाजी विवि के ईस्ट कैंपस में बने न्यूरो साइंस डिपार्टमेंट में सुबह 11 बजे मॉलिक्यूलर एंड ह्यूमन जेनेटिक्स (एमएचजी) लैब में रखे फ्रीजर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। लैब में रखे केमिकल से आग को भड़कने में देर नहीं लगी और आग ने कुछ ही देर में पूरी लैब को अपने आगोश में ले लिया। जिस समय लैब में आग लगी, उसके ऊपर के μलोर पर छात्रों के प्रैक्टिकल चल रहे थे। रिसर्च स्कॉलर ने छात्रों को आग लगने की जानकारी दी। डिपार्टमेंट में मौजूद कर्मचारियों ने छात्रों को डिपार्टमेंट से सुरक्षित बाहर निकाला। दमकल की नौ गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने की जानकारी मिलने पर कुलसचिव व अन्य अधिकारी, प्रोफेसर मौके पर पहुंच गए थे। इस संबंध में कुल सचिव अरुण चौहान का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। मामले की जांच कमेटी गठित कर दी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button