
इंदौर। विजय नगर थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो कि अपनी प्रेमिका के लिए पहले चेन लूट की वारदात को अंजाम देते थे। फिर सोने की चेन को बेचने के बाद उससे अपने शौक पूरे करते थे। आरोपियों के पास से 4 लाख के लगभग की सोने की चेन बरामद हुई है। वहीं आरोपी के पास से 4 बाइक जब्त हुई है।
बाइकों से वारदात को देते थे अंजाम
थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने बताया कि इंदौर विजय नगर इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी, जिसमें चेन चोरी कर आरोपी अपनी बाइकों से लगातार फरार होते हुए कैमरे में कैद हो रहे थे। वहीं पुलिस द्वारा पुलिस के जवान और खुफिया के जवानों को सक्रिय किया गया। आरोप इतने शातिर थे कि तेज चलने वाली बाइकों को पहले खरीदते थे और उससे ही लूट की वारदात को अंजाम देते थे। वहीं लूट के रुपयों से वह नशा, कपड़े और मोबाइल खरीदते थे।
प्रेमिका को दिलाना था आईफोन, इसलिए चेन लूट
आरोपी अभिषेक उर्फ गब्बू जो इस गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। उसकी प्रेमिका ने कुछ समय पहले उससे आईफोन गिफ्ट में मांगा। अभिषेक मजदूरी का काम करता है। इसलिए अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए उसने अपने साथी के साथ मिलकर चेन लूट करना शुरू किया। पहली बार जो चेन लूटी उसका वजन कम निकलने के कारण वह आईफोन खरीद नहीं पाया, जिसके बाद उसने लगातार तीन वारदात को अंजाम दिया और उन रुपयों से अपनी प्रेमिका को आईफोन भी दिलाया।
#इंदौर : विजय नगर #पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 3 लाख 50 हजार से ज्यादा की #सोने की चेन बरामद की। आरोपी #गर्लफ्रेंड के शोक पूरे करने के लिए लूट करते थे : #रविंद्र_गुर्जर, थाना प्रभारी#PeoplesUpdate #MPNews @MPPoliceDeptt #Crime… pic.twitter.com/ic1Wngi51Q
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 11, 2023
100 सीसीटीवी खंगाले, 6 आरोपी हुए गिरफ्तार
विजय नगर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने बताया कि अभिषेक, कालू, शंकर सुधांशु, नौशाद, लोकेश और संतोष इन आरोपियों के साथ दो अन्य आरोपियों की पुलिस को तलाश है।
(इनपुट- हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें: न्यायालय का फैसला : पत्नी को फावड़ा मारकर हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास और अर्थदंड की सजा