
राजगढ़ जिले में सुठालिया थाना क्षेत्र के अमरगढ़ में रविवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से एक 7 साल के बच्चे की मौत हो गई। जबकि, दो लोग झुलस गए, जिनका ब्यावरा में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा कि बाइक से तीनों अपने घर जा रहे थे। तेज बारिश आने से सभी बचने के लिए एक पेड के नीचे खड़े हो गए, जिस पर बिजली गिर गई। बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
बच्चे की मौत, भाई-बहन घायल
जानकारी के मुताबिक, सुठालिया के समीप नारायणपुरा (मीणा खो) गांव के रहने वाले जगदीश गुर्जर रविवार शाम को नापानेरा से अपनी बहन रमा बाई और भानेज श्रीमोहन को लेकर अपने गांव लौट रहे थे। तभी रास्ते में तेज बारिश शुरू हो गई और बारिश से बचने के लिए तीनों एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए तभी आकाशीय बिजली पेड़ पर गिर गई। जिसमें तीनों झुलस गए। जिसमें से 7 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। वहीं दोनों भाई-बहन घायल है। जिनका उपचार ब्यावरा अस्पताल में चल रहा है।
इन जिलों में जारी किया अलर्ट
मप्र मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, खरगोन, झाबुआ, रतलाम, डिंडौरी, अनूपपुर, मंडला, राजगढ़, नीमच, मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं शहडोल, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, रीवा, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बिजली चमकने, गिरने और अल्पकालिक तेज हवा की संभावना है। वहीं रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
ये भी पढ़ें: MP Panchayat Chunav 2022 : नदी में डूबने से प्रत्याशी की मौत, सरपंच पद का चुनाव हुआ स्थगित; जानें पूरा मामला