
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों के डिस्चार्ज को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है। बता दें कि किसी भी व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के सातवें दिन डिस्चार्ज किया जाएगा। इसके साथ ही ये सुनिश्चित किया जाएगा कि पिछले तीन दिन में उसे लगातार बुखार नहीं आया हो। वहीं डिस्चार्ज से पहले जांच की आवश्यकता नहीं होगी।
कोविड-19 रोगियों के डिस्चार्ज संबंधी संशोधित दिशा-निर्देश।#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/oevSKBlnDI
— Public Health & Medical Education Department, MP (@healthminmp) January 12, 2022
कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए दिशा-निर्देश
- संक्रमित मरीज को घर के अन्य सदस्यों से खुद को अलग करना चाहिए। निर्धारित कमरे में रहना चाहिए।
- रोगी को एक हवादार कमरे में क्रॉस वेंटिलेशन के साथ रहना चाहिए और ताजी हवा आने के लिए खिड़कियां खुली रखनी चाहिए।
- मरीज को हमेशा ट्रिपल लेयर सर्जिकल मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए।
- मरीज को अपना मास्क हर 8 घंटे में बदल लेना चाहिए।
- मास्क का उपयोग करने के बाद उसे टुकड़ों में काटकर कागज के बैग में कम से कम 72 घंटे रखने के बाद ही उसका निपटान किया जाए।
- रोगी को आराम करना चाहिए और ढेर सारे तरल पदार्थ का सेवन करते रहना चाहिए।
- हर समय श्वसन शिष्टाचार का पालन करें।
- हाथों को कम से कम 40 सेकंड के लिए साबुन और पानी से बार-बार साफ करते रहें ।
- मरीजों को बर्तन सहित व्यक्तिगत सामान घर के अन्य सदस्यों के साथ साझा नहीं करना चाहिए।
- कमरे में बार-बार छुई जाने वाली सतहों (टेबलटॉप, डोर नॉब्स, हैंडल आदि) को साफ करते रहना चाहिए।
- रोगी को अपने स्वास्थ्य की स्वयं निगरानी करनी चाहिए और किसी भी लक्षण के बिगड़ने पर तुरंत डॉक्टर को रिपोर्ट करना चाहिए।
- कमरे में बार-बार छुई जाने वाली सतहों (टेबलटॉप, डोर नॉब्स, हैंडल आदि) को साफ करते रहना चाहिए।
- रोगी को अपने स्वास्थ्य की स्वयं निगरानी करनी चाहिए और किसी भी लक्षण के बिगड़ने पर तुरंत डॉक्टर को रिपोर्ट करना चाहिए।
- कोविड-19 के मंद लक्षण वाले रोगी कोविड-19 फैसिलिटी अथवा होम आइसोलेशन में रहेंगे।
- मरीजों की नियमित रूप से निगरानी की जाएगी।