जबलपुरमध्य प्रदेश

डिंडौरी में बस अनियंत्रित होकर पलटी : 33 लोग घायल; मवेशी को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

मप्र में आए दिन यात्री बस हादसों का शिकार हो रही हैं। इसी दौरान डिंडौरी जिले के मंडला मार्ग पर मवेशी को बचाने के चक्कर में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। ये हादसा शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब एक बजे हुआ। बस में सवार 33 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।

घायलों को अस्पताल में किया भर्ती

चौक समारोह में गए थे ग्रामीण

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राघोपुर व आसपास के गांव से करीब 40 ग्रामीण रिश्तेदारी में बजाग के ग्राम सुकुलपुरा बच्चे के चौक समारोह में बस क्रमांक एमपी 52 पी 0527 में सवार होकर गए थे। वापस लौटते समय सलैया के पास रोड पर अचानक मवेशी के सामने आ जाने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने के बाद अफरा-तफरी मच गई।

बस हादसे में ये हुए घायल

बस हादसे में सुखमणि बाई (48), नीलेश धुर्वे (27), धर्म सिंह धुर्वे (36), तुलाराम धुर्वे (60), अंतुलाल वनवासी (60), हंसी बाई (65), बसंत सैयाम (60), हनुमत मरकाम (55), नान्हू मरावी (45), मायाराम मरकाम (64), शिवकुमार पट्टा (17), पूरण सिंह (42), दशरथ तेकाम (60), दल सिंह (48), धर्मेंद्र धुमकेति (16), हरि सिंह मार्को (60), प्रेम सिंह परस्ते (60), यशोदा मरकाम (28), सुखबरिया उद्दे (58), सामाबाई मरकाम (65), सम्पतिया मार्को (65), सावित्री मरकाम (35), कृष्णा बाई उद्दे (28), लीला धुर्वे (45), सोमाबाई मरावी (35), सरस्वती बाई धुर्वे (38), सुखमती उइके (25), सावित्री उद्दे (40), सुंदरिया बाई धुर्वे (80), धनाबाई पट्टा (35), शंकरिया सैयाम (55), गौराबाई धुमकेति (35) एवं संतरा बाई परस्ते (42) घायल हुई है। घायल ग्राम राघोपुर, बरगा, परसेल समनापुर, खमरिया, पड़रिया, आमाटोला के निवासी है।

ये भी पढ़ें: उफनते नाले को पार कर रही बस पलटी, खिड़कियों के शीशे तोड़कर निकले यात्री; सामने आया रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO

हादसे के बाद ड्राइवर फरार

घायलों को सिर, चेहरे, पैर, पीठ सहित अन्य हिस्सों में चोट आई है। घटना स्थल से बस ड्राइवर फरार हो गया है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button