बॉलीवुडमनोरंजन

‘बच्चन पांडे’ का नया गाना रिलीज, अक्षय कुमार बोले- ‘अब टूटे हुए दिल की गूंज सबको सुनाई देगी’

बॉलीवुड फिल्म स्टार अक्षय कुमार-कृति सेनॉन स्टारर फिल्म बच्चन पांडे का एक और धमाकेदार गाना रिलीज हो चुका है। जारी हुए गाने में फिल्म के विलेन बने अक्षय कुमार अपने साथियों पर जमकर थप्पड़ों की भी बरसात करते दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले रिलीज हो चुके गानें ‘मार खाएगा’ और ‘मेरी जान’ को दर्शकों से खूब प्यार मिला।

ये गाना हुआ रिलीज

अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘सारे बोलो बेवफा’ गाने के रिलीज होने की जानकारी दी है। उन्होंने गाने का क्लिप शेयर करते हुए लिखा, ‘अब दिल टूटने की गूंज सबको सुनाई देगी क्योंकि सारे जोर से बोलेंगे…Bewafa! इस गाने में भी अक्षय कुमार का खूंखार अंदाज देखने को मिला है।

अक्षय कुमार के डायलॉग से होती है गाने की शुरुआत

गाने की शुरुआत अक्षय कुमार के जबरदस्त डायलॉग से हो रही है, जिसमें वह कृति सेनन से कहते नजर आ रहे हैं…’ओ डायरेक्टर तोहार स्क्रिप्ट में हमरा दहशत है, हमरा किलिंग है, लेकिन एक चीज मिसिंग है, एंटरटेनमेंट। इसके बाद धमाकेदार गाना ‘सारे बोलों बेवफा’ शुरू होता है, जिसमें अक्षय कुमार जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। गाने में अक्षय कुमार के अंदाज को देखकर आपको हंसी भी आएगी और आप डरेंगे भी।

ये भी पढ़ें- KGF Chapter 2 : खत्म होने वाला है Yash के फैंस का इंतजार, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

होली पर धमाल मचाने आ रही फिल्म

बच्चन पांडे को फरहाद सामजी ने लिखा और निर्देशित किया है। इस फिल्म के निर्माता है साजिद नाडियाडवाला। बच्चन पांडे में अक्षय कुमार, कृति सेनन के अलावा एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और एक्टर अरशद वारसी भी नजर आने वाले हैं। ये होली पर धमाल करने के लिए तैयार है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की ‘बच्चन पांडे’ 18 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार ने गैंगस्टर को रोल प्ले किया है जो एक एक्टर बनना चाहता है।

मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button