कर्रापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में सागर-बंडा मार्ग पर तेज रफ्तार यात्री बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं। घटना के बाद राहगीरों ने घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला। जानकारी मिलते ही एंबुलेंस और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दुर्घटना के बाद लगा जाम
बता दें कि बस और ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके कारण सागर-बंडा मार्ग पर लंबा जाम लग गया। बताया जा रहा है कि यात्री बस बंडा से सागर की ओर आ रही थी। इस दौरान कर्रापुर और केरबना के बीच स्थित मंदिर के पास ट्रक और बस में टक्कर हो गई। क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया जा रहा है।
