भोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

MP समेत 6 राज्यों में NIA की बड़ी कार्रवाई, ISIS संदिग्धों के 13 ठिकानों पर छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)ने रविवार को आईएसआईएस की गतिविधियों से संबंधित मामले में 6 राज्यों में संदिग्धों के 13 ठिकानों की तलाशी ली। एनआईए की इस कार्रवाई में आपत्तिजनक दस्तावेज और सामग्री जब्त की गई हैं। वहीं मप्र के भोपाल, रायसेन में एनआईए की टीम ने छापा मारा है।

इन राज्यों में हुई छापेमारी

मध्य प्रदेश में भोपाल और रायसेन जिले में छापेमारी की गई है। वहीं गुजरात में भरूच, सूरत, नवसारी और अहमदाबाद जिले, बिहार में अररिया जिला, कर्नाटक में भटकल और तुमकुर शहर जिले, महाराष्ट्र में कोल्हापुर और नांदेड़ जिले और उत्तर प्रदेश में देवबंद जिले ISIS की गतिविधियों से संबंधित हैं। एनआईए द्वारा 25 जून 2022 को आईपीसी की धारा 153ए, और 153बी और यूए (पी) अधिनियम की धारा 18, 18बी, 38, 39 और 40 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

भोपाल और रायसेन में मारा छापा

NIA ने आतंकी संगठन ISIS एक्टिविटी को लेकर भोपाल में दबिश दी है। पुराने भोपाल से एक युवक को हिरासत में लेने की सूचना है। युवक मूलत: सिलवानी (रायसेन) का रहने वाला बताया जा रहा है। रायसेन के वार्ड क्रमांक चार ईदगाह क्षेत्र एवं सिलवानी के वार्ड नंबर 12 में स्थित नूरपुरा में छापामार कार्रवाई की है। वहीं 3 से 4 लोगों को सिलवानी के थाने लाकर पूछताछ की गई है। जांच टीम तीन गाड़ियों से यहां सुबह 7 बजे पहुंची। नूरपुरा में जुबैर मंसूरी के घर पर जांच की गई। जुबैर भोपाल के मदरसे में पढ़ाता है। हालांकि, एनआईए की ओर से इसकी अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।

एनआईए की करीब 12 सदस्य टीम दिल्ली से आई थी। घर की संज्ञान तलाशी ली गई। जिसमें मोबाइल से लेकर सारी चीजों की छानबीन की है। जुबैर के भाई नबेद पिता सफीक मंसूरी को सिलवानी थाने में बैठाकर एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button