
बेंगलुरु। लग्जरी कार में बैठा एक परिवार बहुत खुश था। कार में गाने चल रहे थे और सब आपस में खूब हंसी-मजाक करते हुए क्रिस्मस की छुट्टियां बिताने गांव जा रहे थे। कार में बैठे लोगों को इसका बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि आगे उनकी मौत खड़ी है। वो बस जल्द से जल्द गांव पहुंचने के लिए बेताब थे और समय का हिसाब भी लगा रहे थे क्योंकि गांव आने में कुछ ही घंटे बचे थे। लेकिन उनकी मौत के लिए बस एक पल काफी था और उस एक पल में सब कुछ बिखर गया और पूरे परिवार की मौत हो गई।
कंटेनर ने कुचल दी कार
21 दिसंबर को एक परिवार वोल्वो एसयूवी में क्रिस्मस की छुट्टियां बिताने अपने गांव जा रहा था।उसी दौरान एक कंटेनर ट्रक पलट गया और उस गाड़ी पर जा गिरा, जिसके कारण पूरी कार कुचल गई और परिवार के छह लोगों की जान चली गई। यह सड़क दुर्घटना बेंगलुरु के बाहरी इलाके नेलमंगला के पास नेशनल हाईवे नंबर 48 पर हुई थी।पुलिस के मुताबिक,ट्रक ड्राइवर को यह पता नहीं था कि एक एसयूवी कार उसके ट्रक के नीचे दब गई है, जिससे उस परिवार के छह लोग जान गंवा बैठे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम सड़क सुरक्षा पहलुओं को भी ध्यान में रखते हुए एक केस स्टडी कर रहे हैं। इस समय हम किसी भी जानकारी को सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि इससे जांच पर असर पड़ सकता है।
क्या वोल्वो की सेफ्टी के दावे हैं झूठे !
आज के टाइम पर कोई भी सुरक्षा से समझौता नहीं करना चाहता क्योंकि कहते है नजर हटी दुर्घटना घटी। इसलिए अभी तक सस्ती कारों के पीछे दौड़ रहे लोगों को समझ में आ गया है कि कार की सेफ्टी भी बेहद जरूरी है।रेट में थोड़ा-बहुत फर्क हो तो उन्हे चल जाएगा लेकिन सुरक्षा से समझौता जान भी ले सकता है। यही वजह है कि मार्केट में आजकल महंगी सेमहंगी कार आती है जो लोगों को उनकी सेफ्टी का दावा भी देती है। वोल्वो एसयूवी दुनिया की सबसे सुरक्षित गाड़ी मानी जाती है और इसमें आज तक किसी ने अपनी जान नहीं गंवाई है। इसलिए IIHS ने अपनी प्रमुख SUV, वोल्वो को “दुनिया की सबसे सुरक्षित कार” का नाम दिया था । लेकिन इस सड़क दुर्घटना में वोल्वो SUV में बैठे 6 लोगो की मौत हो गई जिससे वोल्वो SUV की सेफ्टी पर अब सवाल है।
कंटेनर सवार ट्रक से भिड़ी एसयूवी
बंगलूरू के नेलामंगला में हुए भयंकर सड़क हादसे में अब एक नया मोड़ सामने आया है। हादसे के बाद झारखंड का ट्रक ड्राइवर आरिफ, जो हादसे में घायल हुआ था, उसने कहा कि उसके कंटेनर के सामने एक कार थी और उससे टक्कर होने से बचाने के लिए उसने स्टीयरिंग व्हील को सड़क डिवाइडर की ओर घुमा दिया, लेकिन जैसे ही उन्होंने बाईं ओर मोड़ा, एक और कार दिखाई दी और इस कारण कंटेनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करके पलट गया। जिससे यह दुर्घटना हुई।
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई सड़क दुर्घटना
ट्रक का वोल्वो को कुचलते हुए वीडियो सामने आया था। जब यह हादसा हुआ, तब परिवार विजयपुरा जा रहा था। चंद्रम बंगलूरू की एक सॉफ्टवेयर कंपनी के एमडी और सीईओ थे। रिपोर्ट के अनुसार, चंद्रम ने दो माह पहले ही वोल्वो कार खरीदी थी। परिवार चंद्रम के पिता से मिलने के लिए पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के सांगली जा रहा था। पुलिस ने बताया कि चंद्रम सुरक्षित तरीके से गाड़ी चला रहे थे और इस हादसे में उनकी ‘कोई गलती नहीं थी।