
इंदौर। इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर माल खाने में रखी विसरा रिपोर्ट्स में से 8 को चूहे खा गए। वहीं डीसीपी ने जांच के बाद मालखाना प्रभारी को लापरवाही बरतने के चलते लाइन अटैच कर दिया। बता दें कि, मृतक की जांच की विसरा रिपोर्ट थाने में रखी जाती है और इस रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की जांच की जाती है।
चूहे खा गए विसरा रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक, विजयनगर थाने में संदिग्ध मौत की जांच की विषय रिपोर्ट सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी मालखाना प्रभारी एसआई सुरेश कुमार मेहता की थी। लेकिन उन्होंने उसे किसी बोतल में ना रखते हुए पोटली बनाकर रख दी। वहीं जब कुछ दिनों पहले माल खाने में साफ सफाई की जा रही थी। उस समय मृतकों की विसरा रिपोर्ट को लापरवाही पूर्वक बाहर रख दिया गया, जिसे चूहे खा गए। वहीं अब जिन 8 शवों की विसरा रिपोर्ट को चूहे खा गए उन्हें वापस कैसे लाया जाएगा यह बड़ा सवाल है।
क्या होती है विसरा रिपोर्ट
विसरा जांच अमूमन आत्महत्या के मामलों में आवश्यक होती है। कई बार पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर स्पष्ट रिपोर्ट नहीं देते हैं कि आत्महत्या करने वाले व्यक्ति के शरीर में जहर के अवशेष है। पोस्टमार्टम करने के दौरान शव के विसरल पार्ट यानि किडनी, लीवर, दिल, पेट के अंगों, भोजन की थाली का सैंपल लिया जाता है, इसे विसरा कहते हैं। इस विसरे को जांच के लिए केमिकल एक्जामिनर के पास भेजा जाता है। जांच में यह पता लगाया जाता है कि मौत किस तरह और किस कारण से हुई थी। डॉक्टर द्वारा जांच अधिकारी को मिश्रा दिया जाता है। जांच करके अफसर समय पर विस फॉरेंसिक लैब नहीं भेजते और उसे मालखाने में जमा करा देते हैं।