अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसा, बेकाबू होकर कार पलटी, दो की मौत

अलवर। राजस्थान के अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने से दो व्यक्तियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कार जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही थी। चालक को नींद की झपकी आने के चलते कार के अनियंत्रित होकर पलटने की संभावना जताई जा रही है। हादसे की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए पिनान कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर पुलिया नंबर 118 ठेकड़ा का बास के पास यह हादसा हुआ है।

मृतकों की पहचान अजय अरोड़ा निवासी सौरव टावर वैशाली नगर जिला जयपुर के रूप में हुई है। मृतक सड़क कन्ट्रक्शन करने वाली कम्पनी के मालिक हैं। दूसरे की पहचान राजेन्द्र सिंह राजपूत निवासी दोहली रेंज थाना लालकुआ नैनीताल उत्तराखंड के रूप में हुई है। परिजनों के पहुंचने के बाद मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आज की अन्य खबरें…

नोएडा में बीटेक के छात्र ने छात्रावास में की खुदकुशी, मानसिक तनाव से था पीड़ित

Suicide

नोएडा उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले में स्थित एमिटी विश्वविद्यालय के छात्रावास में बीटेक सेकंड ईयर के एक छात्र ने कथित रूप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृतक की पहचान गुजरात में अहमदाबाद निवासी ऋतिक बर्मन (20) के तौर पर हुई है। बर्मन कथित तौर पर मानसिक तनाव से पीड़ित था और इस वजह से उसने रविवार रात को छात्रावास के अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना सेक्टर 126 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम करा कर उसके परिवार को सौंप दिया गया है।

दो महिलाओं समेत 3 लोगों ने लगाई फांसी

इसके अलावा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बीती रात दो महिलाओं समेत तीन लोगों ने मानसिक तनाव के चलते कथित रूप से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है। मृतक की पहचान थाना दादरी क्षेत्र में रहने वाली 21 वर्षीय शादीशुदा महिला वर्षा, थाना फेस-तीन क्षेत्र में रहने वाले 22 वर्षीय मिराज और सेक्टर 58 में रहने वाली 25 वर्षीय कुमारी ज्योति के तौर पर हुई है। संबंधित थानों ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इजरायली हवाई हमले में सीरिया में 2 नागरिक घायल

दमिश्क। सीरिया की राजधानी दमिश्क के आसपास रविवार रात को कई सैन्य बिंदुओं को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमले में दो नागरिक घायल हो गए। सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इजरायल ने कब्जे वाले सीरियाई गोलान हाइट्स की दिशा से हवाई हमला किया, जिसमें दो नागरिक घायल हो गए और भौतिक क्षति हुई। इस बीच सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि इजरायल ने दमिश्क के पश्चिमी ग्रामीण इलाके में जमराया क्षेत्र में वैज्ञानिक अनुसंधान स्थलों को चार रॉकेटों से निशाना बनाया, जिससे आग लग गई।

ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह ने कहा कि सीरियाई सैन्य स्थलों पर ईरानियों और उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी हमले का कारण हो सकती है, क्योंकि इज़रायल क्षेत्र में उनकी गतिविधियों पर नजर रखना जारी रखता है। ऑब्जर्वेटरी के अनुसार सीरिया के उत्तरी शहर अलेप्पो में सैन्य स्थलों पर इजरायल के शुक्रवार के हमले के बाद, यह नवीनतम इजरायली हमला इस साल का 29वां ऐसा हमला है, जिसमें 42 सैन्यकर्मी मारे गए थे।

फिलीपींस में एक सप्ताह में 12 लोगों की डूबकर मौत, 2023 में 72 लोगों ने गंवाई थी जान

मनीला फिलीपींस में गत 28 मार्च से शुरू हुए पवित्र सप्ताह के दौरान कैलाबरजोन क्षेत्र में समुद्र अथवा नदी में करीब 12 लोगों की डूबकर मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। फिलीपींस के लोग इस पवित्र सप्ताह को अपने परिवार या दोस्तों के साथ मिल-जुलकर समुद्र तट या नदी पर जाकर मनाते हैं। वर्ष 2023 में पवित्र सप्ताह के दौरान इसी तरह की घटनाओं में कम से कम 72 लोग अपनी जान गंवा बैठे थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button