
मुंबई। महाराष्ट्र के नासिक जिले में फायरिंग की घटना सामने आई है। पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने मालेगांव के पूर्व मेयर AIMIM नेता अब्दुल मलिक पर गोलियां चलाईं। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि घटना में मलिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें मालेगांव के सरकारी अस्पताल से नासिक रेफर कर दिया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
मलिक को तीन गोलियां लगीं
मालेगांव शहर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार देर रात 01 बजकर 20 मिनट पर उस समय हुई जब मलिक मुंबई-आगरा हाईवे के किनारे एक रेस्तरां के बाहर अपने दोस्तों के साथ चाय पी रहे थे। तभी बदमाश आए और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मलिक को तीन गोलियां लगीं, जिसमें उनकी छाती के बाईं ओर, बाईं जांघ और दाहिने हाथ पर चोटें आई है।
अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने दोनों अज्ञात लोगों के खिलाफ 307 (हत्या का प्रयास) सहित भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।