
खंडवा। जिले में खंडवा-इंदौर हाईवे पर बुधवार रात एक तेज रफ्तार कार ने व्यापारी और दो बाइक सवार मेडिकल स्टूडेंट को टक्कर मार दी। हादसे में घायल दोनों छात्रों को इंदौर रेफर किया गया। गुरुवार सुबह एक एक मेडिकल छात्र ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा छात्र और एक व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा खंडवा के छैगांवमाखन थाना क्षेत्र स्थित हरियाली किसान बाजार के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार ने पहले एक व्यापारी की बाइक को टक्कर मारी और फिर दो मेडिकल छात्रों की बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया।
छुट्टियां मनाकर खंडवा लौट रहे थे स्टूडेंट्स
हादसे में घायल दोनों मेडिकल छात्र हिमांशु जमरे (23) और आशीष जाधव (23) खंडवा स्थित नंदकुमार सिंह चौहान मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के तीसरे साल के छात्र थे। दोनों छात्र खरगोन जिले के रहने वाले थे और अपनी छुट्टियां मनाने के बाद बाइक से खंडवा लौट रहे थे। हादसे में हिमांशु को सिर में गंभीर चोट आई, जबकि आशीष के एक पैर का पंजा चकनाचूर हो गया। घायलों को राहगीरों ने खंडवा मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां से दोनों छात्रों को इंदौर रेफर कर दिया गया। गुरुवार सुबह उपचार के दौरान हिमांशु ने दम तोड़ दिया। जबकि आशीष की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसे इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है।
ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार, कार चालक ने सबसे पहले व्यापारी योगेंद्र सिंह ठाकुर की बाइक को टक्कर मारी, जो अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। इसके बाद कार ने आशीष जाधव की बाइक को टक्कर मारी, जिसके बाद दोनों छात्र सड़क किनारे पेड़ से टकरा गए। कार का टायर फटने के बावजूद कार चालक ने गाड़ी की रफ्तार कम नहीं की और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज को चेक किया, लेकिन वह बंद पाए गए। कार सौरभ भार्गव के नाम से रजिस्टर्ड है और पुलिस अब ड्राइवर की तलाश में जुटी है।
दोनों छात्रों के पिता सरकारी शिक्षक हैं। मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. रणजीत बडौले ने बताया कि आशीष को आईसीयू में भर्ती किया गया है, और उसकी हालत स्थिर है। डॉक्टरों ने बताया कि आशीष के पैर की प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Indore News : गरबा आयोजन पर विवाद, लव जिहाद फैलाने के आरोप में पुलिस ने टेंट और पोस्टर हटवाए