ताजा खबरराष्ट्रीय

सोनीपत के तंबाकू के गोदाम में दम घुटने से तीन लोगों की मौत

सोनीपत। सोनीपत जिले के गोहाना में स्थित एक गोदाम में कथित तौर पर दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई। जिला पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गोहाना में एक तंबाकू गोदाम में दम घुटने से उत्तर प्रदेश निवासी ओमपाल व अतुल की और गोहाना के ही गांधीनगर निवासी सतीश की कथित तौर पर दम घुटने से मौत हो गई। तीनों शवों को गोदाम की दीवार तोड़कर बाहर निकाला गया। उसने बताया कि तीनों को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से ही पुलिस मौके पर मौजूद है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

आज की अन्य खबरें…

राजस्थान में कार पलटने से तीन लोगों की मौत, 5 अन्य घायल

जयपुरराजस्थान के चूरू जिले के तारानगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक कार टायर फट जाने के कारण पलट गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि तारानगर- राजगढ़ मार्ग पर हादसा हुआ। मृतकों की पहचान सत्यवान (62), नवीन (50), प्रियांश (ढाई वर्ष) के रूप में हुई है। जबकि, दो महिलाओं समेत 5 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कार में सवार 8 लोग हरियाणा से जोताराम मंदिर जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

मदुरै के कटरापालयम में हॉस्टल में लगी आग, 2 की मौत, दो घायल

तमिलनाडु के मदुरै स्थित कटरापालयम में एक विमेंस हॉस्टल में गुरुवार सुबह आग लग गई। इस घटना के दौरान हॉस्टल के अंदर 40 छात्राएं मौजूद थी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दो घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुरै जिला कलेक्टर एमएस संगीता ने इसकी जानकारी दी। हॉस्टल के मालिक से पूछताछ जारी है और इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी।

देखें VIDEO…

संबंधित खबरें...

Back to top button