अन्यमनोरंजन

बंगाली एक्ट्रेस सोनाली चक्रवर्ती का निधन, CM ममता बनर्जी ने जताया शोक; इस गंभीर बीमारी के चलते गई जान

बंगाली टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सोनाली चक्रवर्ती का निधन हो गया है। सोनाली ने 59 साल की उम्र में कोलकाता के अस्पताल में आखिरी सांस ली। जानकारी के मुताबिक सोनाली चक्रवर्ती पिछले काफी समय से बीमार चल रही थीं। एक्ट्रेस ने कई हिट टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम किया था। वहीं CM ममता बनर्जी ने भी उनके निधन पर शोक जताया है।

लीवर कैंसर से जूझ रही थीं सोनाली!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाली काफी समय से से पीड़ित थीं। अस्पताल की ओर से जारी एक बयान में इस बात की पुष्टि की गई है कि कैंसर से संबंधित परेशानियों के कारण एक्ट्रेस का निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार केवड़ातला श्मशान घाट में किया जाएगा।

पहले भी अस्पताल में भर्ती हो चुकी थीं अभिनेत्री

रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनाली चक्रवर्ती को इसी साल अगस्त महीने में अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था। पति शंकर चक्रवर्ती द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अभिनेत्री को लिवर में दिक्कत थी। उनके पेट में पानी भी भर गया है, जिसके इलाज के लिए एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि, तब एक्ट्रेस ठीक होकर घर लौट आई थीं।

सोनाली ने कई बंगाली फिल्मों में भी किया काम

अपने एक्टिंग करियर में एक्ट्रेस ने टीवी शोज के अलावा कई बंगाली फिल्मों में भी काम किया। उन्हें 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘हार जीत’ के लिए खूब सराहना मिली थी। इसके अलावा फिल्म ‘बंधन’ से भी एक्ट्रेस ने दर्शकों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button