ताजा खबरराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस को आया फोन; आरोपी की हुई पहचान

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जान से मारने की धमकी मिली है। दरअसल, दिल्ली पुलिस की बाहरी जिला पुलिस को आज दो पीसीआर कॉल आई, जिसमें पीएम मोदी, अमित शाह के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी जान से मारने की धमकी की गई। इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और कॉल करने वाले शख्स का पता लगाने के लिए एक टीम तैनात की गई है।

नशे का आदि है आरोपी

दिल्ली पुलिस उस व्यक्ति की तलाश में है, जिसने दो बार पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया और पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के मुताबिक, फोन करने वाले की पहचान बढ़ई का काम करने वाले सुधीर शर्मा के रूप में हुई है। आरोपी के बेटे अंकित ने दावा किया कि उसके पिता को शराब पीने की लत है।

आरोपी ने करोड़ों रुपए की डिमांड रखी

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) हरेंद्र सिंह ने कहा कि बुधवार सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर एक पीसीआर कॉल आई और फोन करने वाले ने 10 करोड़ रुपए नहीं देने पर बिहार के मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि फोन करने वाले की ‘लोकेशन’ नांगलोई इलाके में होने की जानकारी मिली। डीसीपी ने बताया कि फोन करने वाले ने सुबह 10 बजकर 54 मिनट पर दोबारा फोन किया और इस बार दो करोड़ रुपए नहीं देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को जान से मारने की धमकी दी।

हरेंद्र सिंह ने बताया कि ‘लोकेशन’ पश्चिम विहार (पूर्व) थाने में थी। सिंह ने कहा कि पश्चिम विहार (पूर्व) थाने के प्रभारी और चार अन्य कर्मियों को आरोपी का पता लगाने का काम सौंपा गया था, बाद में उसकी पहचान मादीपुर निवासी सुधीर शर्मा के रूप में हुई। वह शख्स घर में नहीं था और उसके बेटे अंकित ने पुलिस को बताया कि उसके पिता बढ़ई का काम करते हैं और शराब पीने के आदी हैं। पुलिस ने कहा कि घर वालों के अनुसार, सुधीर शर्मा बुधवार सुबह से शराब पी रहा था।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

डीसीपी ने कहा कि जब अंकित को फोन पर उससे बात करने के लिए कहा गया तो आरोपी ने बेहद बेतुके अंदाज में बात की। हमारी टीम उस व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें- Honduras Women’s Prison : होंडुरास की महिला जेल में गैंगवार, 41 की मौत; 25 को जिंदा जलाया

संबंधित खबरें...

Back to top button