
उज्जैन। सेवा सहकारी संस्था लेकोडा में हुए करोड़ों रुपए के गबन के मामले में आज किसानों ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा मचाया। बैंक प्रबंधक द्वारा लिखित में कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देने पर नाराज किसान माने और धेराव समाप्त किया।
किसानों से ले ली लोन की राशि और जमा नहीं की
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की सेवा सहकारी संस्था लेकोडा मैं सोसायटी प्रबंधक द्वारा किसानों के साथ लोन के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की गई है। सोसाइटी प्रबंधक द्वारा किसानों से लोन की राशि ले ली गई, लेकिन सोसायटी में जमा नहीं की गई। अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता लगने पर सैकड़ो किसान पिछले तीन-चार दिनों से भरतपुरी स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
बैंक महाप्रबंधक चेंबर में घेरा
नाराज किसानों ने शुक्रवार फिर कांग्रेस नेता राजेंद्र वशिष्ठ के नेतृत्व में बैंक पहुंचकर जमकर हंगामा किया और महाप्रबंधक विशेष श्रीवास्तव को उनके चेंबर में घेर लिया। किसानों का कहना था कि सोसाइटी प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए और उसकी संपत्ति बेच कर किसानों को राशि दी जाए। बैंक महाप्रबंधक द्वारा सात दिन में शिकायत का निराकरण किए जाने का लिखित में आश्वासन दिए जाने पर घेराव समाप्त किया गया।
#उज्जैन : #सेवा_सहकारी_संस्था_लेकोडा में हुए करोड़ों के गबन मामले में किसानों ने #जिला_सहकारी_केंद्रीय_बैंक के मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, बैंक प्रबंधक के लिखित में कार्रवाई करने का आश्वासन देने पर माने नाराज किसान, देखें #VIDEO #Ujjain @cooperativedept #जिला_सहकारी_केंद्रीय_बैंक… pic.twitter.com/5Zk4ueXLpQ
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 15, 2023
सोसायटी प्रबंधक के खातों को किया सीज
कांग्रेस नेता राजेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि यदि 7 दिनों में किसानों के खातों में रुपए नहीं डाले गए तो फिर से आंदोलन किया जाएगा। वहीं महाप्रबंधक विशेष श्रीवास्तव ने बताया कि सोसायटी प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। वहीं उसके बैंक खातों को सीज कर दिया गया है।
(इनपुट- संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें- उज्जैन : सहकारी समिति में गबन, किसानों ने महा प्रबंधक को घेरा, समिति प्रबंधक को निलंबित करने की मांग