नई दिल्ली। टेक्नो ने अपना नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन Tecno Pop 5C लॉन्च कर दिया है। यह बजट स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 (गो एडिशन) पर चलता है और इसमें फ्रंट में मोटे बेजल्स के साथ ट्रेडिशनल डिजाइन है। फोन के बैक पैनल पर सिंगल रियर कैमरा सेटअप है। फोन 2,400mAh बैटरी के साथ आएगा और इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
Tecno Pop 5C की कीमत और उपलब्धता
Tecno Pop 5C की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन फोन के फीचर्स के हिसाब से कहा जा सकता है कि इसकी कीमत बजट में ही होगी। फोन को कंपनी के ग्लोबल वेबसाइट पर ऑफिशियल किया गया है। इसे दो कलर ऑप्शन- लेक ब्लू और डार्क ब्लू में लॉन्च किया गया है। फोन के रिटेल बॉक्स में हैंडसेट के अलावा एक चार्जर, प्रोटेक्टिव शेल, चार्जिंग केबल मिलेगा।
Tecno Pop 5C के स्पेसिफिकेशन
Tecno Pop 5C में एंड्रॉयड 10 गो एडिशन दिया गया है। Tecno Pop 5C में 5 इंच का FWVGA डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 480×584 पिक्सल है। इसमें 1 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। Tecno Pop 5C के प्रोसेसर के बारे में जानकारी नहीं मिली है।
कैमरा
टेक्नो के इस स्मार्टफोन में सिंगल रियर और सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। कैमरे के साथ AI फेस ब्यूटी, HDR, स्माइल डिटेक्शन, AI स्टीकर और बोकेह जैसे मोड मिलेंगे।
बैटरी
टेक्नो के इस Tecno Pop 5C में 2400mAh की बैटरी दी गई है। इसमें फेशियल रिकॉग्निशन भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v4.2, GPS, Wi-Fi 2.4GHz, GSM, माइक्रो यूएसबी, नैनो सिम, एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन का वजन 150 ग्राम है।