ताजा खबरराष्ट्रीय

संसद में ‘छावा’ की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग, विक्की कौशल के साथ फिल्म देखेंगे पीएम मोदी, गृह मंत्री भी होंगे शामिल

नई दिल्ली। ऐतिहासिक-ड्रामा फिल्म ‘छावा’ को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। रिलीज के 40 दिन बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने अब तक 597.66 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है और जल्द ही 600 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। इस फिल्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सराह चुके हैं और अब वे 27 मार्च को संसद में होने वाली फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होने वाले हैं।

संसद में होगी छावा की स्पेशल स्क्रीनिंग

संसद छावा की एक स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट करने जा रही है, जो संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग के बालयोगी ऑडिटोरियम में आयोजित होगी। इस विशेष शो में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्री व सांसद शामिल होंगे। फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उत्तेकर, निर्माता दिनेश विजन और फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले विक्की कौशल भी इस खास आयोजन में मौजूद रहेंगे।

पीएम मोदी पहले भी कर चुके हैं छावा की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 फरवरी को दिल्ली में अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए ‘छावा’ की सराहना की थी। उन्होंने कहा था, “ये महाराष्ट्र और मुंबई ही है जिसने मराठी फिल्मों के साथ-साथ, हिंदी सिनेमा को ये ऊंचाई दी है। और इन दिनों तो छावा की धूम मची हुई है।”

बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही छावा

विक्की कौशल की ‘छावा’ 14 फरवरी 2024 को रिलीज हुई थी। 40 दिन बीतने के बावजूद फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन धमाकेदार बना हुआ है। अब तक भारत में ‘छावा’ ने 597.66 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म 600 करोड़ क्लब में शामिल होने से बस एक कदम दूर है। 40वें दिन के कलेक्शन के साथ यह ‘स्त्री 2’ (597.99 करोड़) का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी।

विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी हिट

विक्की कौशल के लिए छावा उनके करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है। फिल्म में उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जो मराठा साम्राज्य के वीर योद्धा थे। दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने उनकी शानदार एक्टिंग की सराहना की है।

ये भी पढ़ें- हिसार : पूर्व विश्व चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति दीपक हुड्डा ने की थाने में मारपीट, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल; जानें क्या है पूरा मामला!

संबंधित खबरें...

Back to top button