
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में कई लोग उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित हैं। जिले के बैराड़ स्थित ग्राम मकलीझरा में दो-तीन दिन पहले हैंडपंप का दूषित पानी पीने 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। दो वृद्धाओं को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया, जिसमें से एक ने दम तोड़ दिया है। वहीं, कुछ लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का दौरा किया
गांव में बीमारी फैलने की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का दौरा कर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयों का वितरण किया है। बताया जा रहा है कि जाटव बस्ती के करीब एक सैंकड़ा ग्रामीण दूषित पानी पीने की वजह से उल्टी दस्त और बुखार से पीड़ित हो गए। करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोहरी में भर्ती किया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दर्जन भर से अधिक ग्रामीणों को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया है।
ये भी पढ़ें- शिवपुरी ADM ने लोकतंत्र पर उठाए सवाल, कहा- वोट डालकर हमने भ्रष्ट नेता पैदा किए; देखें Video
गांव में कुछ दिन पहले हुआ था भंडारा
जानकारी के मुताबिक, गांव में कुछ दिन पहले भंडारा हुआ था। भंडारे के बाद ही लोग बीमार हुए हैं। पोहरी एसडीएम ने बताया कि भंडारे का खाना खाने से लोग बीमार हुए हैं। वहीं, ग्रामीणों का दावा है कि गांव में जाटव बस्ती में लगे हैंडपंप के आसपास गंदगी फैली हुई है। जिसके कारण हैंडपंप का पानी दूषित है और इसी पानी को पीने से लोग बीमार हुए हैं।