क्रिकेटखेल

WPL 2023 : महिला IPL के लिए टीमों का ऐलान, जानिए कौन सी हैं पांच टीमें; रखा गया ये नाम

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत में आईपीएल का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। अब बीसीसीआई ने महिला आईपीएल के आयोजन की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। महिला आईपीएल के नाम का खुलासा कर दिया गया। इसकी जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दी है। भारत में खेली जाने वाली इस लीग का नाम वुमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) रखा गया है।

इसके पहले सीजन में पांच टीमों होंगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इन सभी पांचों टीमों से 4669.99 करोड़ रुपए में बेच दिया है। इस बात की जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करके दी है।

अडानी और अंबानी ने खरीदी टीमें

महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में उतरने वाली पांच टीमें मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, लखनऊ और दिल्ली रहेंगी। इनकी नीलामी हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा बोली अहमदाबाद टीम के लिए लगी है, जो अडानी ग्रुप ने लगाई है। इसके बाद दूसरे नंबर पर मुंबई टीम को इंडियाविन स्पोर्ट्स ने खरीदा है, यह रिलायंस ग्रुप की कंपनी है। यानी इस बार महिला आईपीएल में फैन्स को अडानी ग्रुप और रिलायंस ग्रुप की टीमें आमने-सामने दिखेंगी।

पांचों टीमों को किसने कितने में खरीदा?

  • अडानी स्पोर्ट्सलाइन PVT. LTD, अहमदाबाद, 1289 करोड़ रुपए।
  • इंडियाविन स्पोर्ट्स PVT. LTD (रिलायंस ग्रुप), मुबंई, 912.99 करोड़ रुपए।
  • रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स PVT. LTD, बेंगलुरु, 901 करोड़ रुपए।
  • जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट PVT. LTD, दिल्ली, 810 करोड़ रुपए।
  • कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स PVT. LTD, लखनऊ, 757 करोड़ रुपए।

महिला क्रिकेट में सुधार आएगा : शाह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने महिला IPL के नाम का खुलासा करते हुए ट्विट कर लिखा, बीसीसीआई ने लीग का नाम वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) रखा है। अब इस सफर की शुरुआत होती है। बीसीसीआई सचिव की मानें तो इससे अब महिला क्रिकेट में क्रांतिकारी बदलाव आएगा।

बीसीसीआई सचिव जय शाह के मुताबिक, वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के जरिए महिला क्रिकेट में सुधार आएगा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, यह न केवल हमारी महिला क्रिकेटरों के लिए बल्कि पूरी खेल बिरादरी के लिए एक परिवर्तकारी यात्रा का रास्ता है। यह महिला क्रिकेट में आवश्यक सुधार लाएगा, जो एक सर्वव्यापी पारिस्थितिकी तंत्र सुनिश्चित करेगा जो प्रत्येक हितधारक को लाभांवित करेगा।

IPL के उद्घाटन के तोड़े रिकॉर्ड

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, क्रिकेट में आज एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि वुमेंस प्रीमियर लीग के उद्घाटन के लिए लगाई गई बोली ने 2008 में पुरुषों के आईपीएल के उद्घाटन के रिकॉर्ड तोड़ दिए। विजेताओं को बधाई। हमने बोली में कुल 4669.99 करोड़ रुपए प्राप्त किए। यह महिला क्रिकेट में एक क्रांति की शुरुआत का प्रतीक है।

कब होगी महिला IPL के लिए ​नीलामी ?

BCCI ने महिला प्रीमियर लीग का अभी शेड्यूल जारी नहीं किया है। महिला IPL यानी विमेंस प्रीमियर लीग के लिए माना जा रहा है कि फरवरी के पहले ही हफ्ते में ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। अभी तक जो खबरें आ रही हैं, उसमें कहा जा रहा है कि इसके लिए हर टीम के पास कुल 12 करोड़ रुपए होंगे, इसी में से सभी टीमों को अपनी टीम चुननी होगी। हालांकि बीसीसीआई की ओर से इस बारे में ऐलान किया जाना बाकी है। साथ ही ये भी देखना होगा कि विमेंस आईपीएल के लिए टीमें कितने खिलाड़ी खरीद सकती हैं। इसमें भारतीय कितने रहेंगे और विदेशी खिलाड़ी कितने होंगे।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button