
हेमंत नागले, इंदौर। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक पुष्टा से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई, जिसमें ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया। घटना तेजाजी नगर बायपास की बताई जा रही है। मौके पर दमकल की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
ट्रक हुआ पूरी तरह जलकर खाक
ये घटना इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के बायपास की है। जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि बायपास पर एक पुष्टे से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल को इसकी सूचना दी। दमकल की टीम जब तक पहुंचती तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। देखते ही देखते ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

शार्ट सर्किट से लगी आग
दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फिलहाल, आग लगने का कारण शार्ट सर्किट का बताया जा रहा है। वहीं किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
#इंदौर : पुष्ठे (कागज) से भरे ट्रक में लगी #भीषण_आग लगने के बाद #ड्राइवर और कंडक्टर ने #कूदकर बचाई #जान। राष्ट्रीय राजमार्ग-3 के गहलोत पाटे की घटना। आग में #ट्रक जलकर पूरी तरह खाक। #IndorePolice #Fire #fireinatruck#PeoplesUpdate pic.twitter.com/wsCmsyvlKI
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 14, 2023