ऑटोमोबाइलटेक और ऑटोमोबाइल्स

प्राइवेट जेट से टकराई टेस्ला की ऑटोपायलट मोड पर चल रही कार, देखें VIDEO

टेस्ला कार और उसका ऑटोपायलट मोड एक बार फिर चर्चा में आया है। हाल ही में एक ऑनलाइन वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ऑटोपायलट मोड में चल रही टेस्ला कार एयरपोर्ट पर खड़े एक प्राइवेट जेट से टकरा गई। जिस जेट से कार टकराई, उसकी कीमत करीब 300 करोड़ रुपए है। ये वीडियो पहली बार गुरुवार को रेडिट पर शेयर किया गया था। ये हादसा वॉशिंगटन में एक एविएशन ट्रेड शो के दौरान हुआ था।

टेस्ला की कार ने जेट को मारी टक्कर

दरअसल, गुरुवार को रेडिट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जो टेस्ला ऑटोमेकर की ऑटोमेटिक पार्किंग सुविधा का उपयोग करके अपने मालिक द्वारा बुलाए जाने के बाद टेस्ला कार 3.5 मिलियन डॉलर के निजी जेट से टकराते हुए दिख रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से टेस्ला की कार पहले तो जेट को टक्कर मारती है और उसके बाद धीरे-धीरे जेट को धकेलते हुए आगे की ओर निकल जाती है। ये हादसा उस समय हुआ जब टेस्ला कार का मालिक ‘स्मार्ट समन’ फीचर का उपयोग कर रहे था। फीचर्स से टेस्ला को पार्किंग की जगह छोड़ने और अपने मालिक के पास आने के लिए नेविगेट करने में सक्षम बनाता है।

क्या है स्मार्ट समन ?

दुनिया भर में टेस्ला कार ऑटोपायलट की वजह से बहुत फेमस है। बता दें कि टेस्ला की ऑटोमेटिक कार में एक ‘स्मार्ट समन’ फीचर दिया होता है। इसका उपयोग कार को बिना ड्राइवर के कहीं पार्क करने या पार्किंग जोन से अपने पास बुलाने के लिए किया जाता है। साथ ही आप घर से निकलते ही अपने मोबाइल के एप्लीकेशन से कार को पार्किंग जोन से निकालकर गेट के सामने बिना ड्राइवर बुला सकते हैं। टेस्ला ऐप के माध्यम से कार मालिक अधिकतम 60 मीटर की दूरी से कार को अपने पास बुला सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दावा किया जा रहा है कि इसी स्मार्ट समन फीचर (Smart Summon) की वजह से यह हादसा हुआ।

2019 में शुरू हुआ था ये फीचर

जानकारी के मुताबिक, ‘स्मार्ट समन’ को पहली बार 2019 में शुरू किया गया था। ये फीचर बहुत ही एडवांस है, जो टेस्ला के न्यू एडिशन ऑटोमेटिक कार मालिकों को अपने टेस्ला वाहनों को दूर से बुलाने में मदद करता है। साथ ही अधिक जटिल पार्किंग को नेविगेट कर सकता है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने स्मार्ट समन को कंपनी का अब तक का सबसे वायरल फीचर बताया है।

ये भी पढ़ेंं: Google ने बंद कर दिया ये पॉपुलर फीचर, नहीं कर पाएंगे अब यूज; 4 साल पहले हुई थी लॉन्चिंग

संबंधित खबरें...

Back to top button