ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

हर घर पहुंचेगा महाकुंभ का गंगा जल, मंत्री विश्वास सारंग ने पवित्र गंगा जल टैंकर का पूजन कर किया स्वागत

भोपाल। प्रयागराज महाकुंभ 2025 में आस्था और सनातन परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु यहां पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने जा रहे हैं। इसी बीच राजधानी भोपाल में प्रयागराज से महाकुंभ का पवित्र गंगा जल लाया गया है। मंत्री विश्वास सारंग ने महाकुंभ गंगा जल टैंकर का पूजन कर स्वागत किया। नरेला विधानसभा के हर घर में प्रयागराज महाकुंभ का गंगा जल पहुंचेगा।

बोतलों में पैकिंग कर हर घर में महाकुंभ प्रयागराज का गंगा जल निःशुल्क पहुंचाया जाएगा। भोपाल के अन्ना नगर में रहवासियों ने पुष्पवर्षा और ढोल नगाड़ों के साथ महाकुंभ के गंगा जल का स्वागत किया।

हर घर पहुंचेगा महाकुंभ का गंगा जल

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सनातन का सबसे बड़ा पर्व महाकुंभ का गंगा जल हम आज टैंकर के माध्यम से भोपाल लेकर आए हैं। हर सनातन धर्मावलंबी का यही प्रयास रहता है कि वो कुंभ में डुबकी लगाए। बहुत सारे लोग पहुंचते हैं और बहुत सारे लोग नहीं पहुंच पाते। ऐसे में हमने प्रयास किया कि हम कुंभ से गंगा जल लेकर आएं और हम लेकर आए हैं। एक-एक घर में हम बोतल के माध्यम से गंगा जल का वितरण करेंगे।

कुंभ की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं – सारंग

महाकुंभ में हुई भगदड़ पर विपक्ष के सवालों पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि विपक्ष तो बिना बात के मुद्दा बनाता है, कुंभ की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। मैं उत्तर प्रदेश सरकार और योगी जी बहुत बधाई देता हूं कि उन्होंने कुंभ की व्यवस्थाएं की हैं। करोड़ों लोगों के आने के बाद भी कुंभ में इतनी अच्छी व्यवस्थाएं हैं इसके लिए योगी जी बहुत-बहुत बधाई।

प्रशासन सभी श्रद्धालुओं की व्यवस्था में लगा है – सारंग

एमपी के कई जिलों में जाम लगा हुआ है, कई श्रद्धालु जाम में फंसे हुए हैं, इसको लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रशासन को सुगम आवागमन व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें। मंत्री सारंग ने कहा कि इसके साथ ही पूरा प्रशासन मुस्तैदी के साथ सभी श्रद्धालुओं की व्यवस्था में लगा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button