इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में दिखा तेज रफ्तार का कहर… दो कार अनियंत्रित होकर बीआरटीएस लेन में जा घुसी, देखें Video

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। बुधवार देर रात करीब 1:30 बजे एबी रोड स्थित बीआरटीएस शॉपिंग कांपलेक्स के सामने हादसा हो गया। तेज रफ्तार में आ रही दो कार अनियंत्रित होकर बीआरटीएस लेन में जा घुसी। घटना के बाद बीआरटीएस लेन पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।

गाड़ी में नहीं लगे थे एयर बैग

चश्मदीदों ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी विजयनगर की तरफ से आ रही थी और दोनों गाड़ी आगे-पीछे चल रही थीं। तेज रफ्तार होने के कारण के दोनों गाड़ी टकरा गई और फिर बीआरटीएस लेन की रेलिंग में जा घुसी। गाड़ी की स्पीड लगभग 80 से 100 के बीच रही होगी। जानकारी के मुताबिक, गाड़ी में एयर बैग नहीं लगे थे। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, बड़ा हादसा होने से टल गया।

बीआरटीएस लेन पर बनी जालियां उखड़ गईं

हादसे के बाद मौके पर कई लोग एकत्रित हो गए। कार सवारों को निकाल लगाया। बताया जा रहा है कि दोनों कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बीआरटीएस लेन पर बनी हुई जालियां ही उखड़ गई। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है।

दोनों कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बीआरटीएस लेन की जालियां तक उखड़ गईं।

(इनपुट – हेमंत नागले)

संबंधित खबरें...

Back to top button