ताजा खबरराष्ट्रीय

सलमान खान को सिर्फ डराना चाहता था गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई

मुंबई। सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग केस की 1,735 पन्नों की चार्जशीट में अब नए खुलासे हो रहे हैं। चार्जशीट स्पेशल कोर्ट में 8 जुलाई को दाखिल की गई थी। अभी यह सार्वजनिक नहीं की गई है। इसमें फायरिंग से पहले शूटर और गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल के बीच बातचीत की आॅडियो क्लिप भी शामिल है।

शूटरों से कहा- सिगरेट पीते रहना, ताकि सीसीटीवी में घबराए न लगो

चार्जशीट के अनुसार, अनमोल ने शूटरों से कहा था कि ऐसे फायरिंग करना कि सलमान खान को डर लगे। तुम लोग हेलमेट मत पहनना और सिगरेट पीते रहना, ताकि सीसीटीवी फुटेज में घबराए हुए न लगो। 14 अप्रैल को सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित घर पर फायरिंग हुई थी। अनमोल की शूटरों से सिग्नल ऐप पर बातचीत हुई थी। अनमोल ने शूटरों से यह भी कहा था कि यह काम करने के बाद उनका नाम इतिहास में दर्ज हो जाएगा। साथ ही दुनियाभर के अखबारों और मीडिया में भी छा जाएगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button